Haryana News: हरियाणा में इन पीटीजी टीचर्स को बड़ा झटका, शिक्षा विभाग ने किया डिमोट, जारी किए आदेश

 
25 PTG teachers in Haryana were demoted by the education department

Haryana News: हरियाणा में शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें, तो शिक्षा विभाग ने यू-टर्न लेते हुए प्रमोट कर टीजीटी से पीजीटी बनाए 23 टीचर को डिमोट कर दिया है। मुख्यालय की से डिमोट किए शिक्षकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही, संबंधित DEO को एमआईएस पोर्टल पर डेटा अपडेट करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक,  शिक्षा विभाग ने जून में रसायन शास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास और अंग्रेजी विषयों में PGT पद पर प्रमोट किया था, लेकिन, इनमें से 23 अध्यापक ऐसे मिले, जो तय मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे, फिर भी उन्हें प्रमोट कर दिया गया था। विभाग ने इन्हें स्टेशन अलॉट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। इसी बीच पहले पद पर ही कार्य करने के आदेश दिए हैं।

ये मानक पूरे नहीं किए

खबरों की मानें, तो डिमोट हुए अध्यापक पहले ईएसएचएम के पद पर कार्यरत थे। राज्य शिक्षा स्कूल कैडर सेवा नियम 2012 की मानें, तो इन्हें पीजीटी प्रमोट करने का प्रावधान नहीं है। प्रमोशन के लिए अध्यापकों के 50% अंक होने चाहिए, लेकिन इनमें कई के नहीं थे। कुछ ने डीम्ड विवि से डिग्री ली थी, जो नौकरी के लिए मान्य है। इसे प्रमोशन में शामिल नहीं किया जा सकता है।