Haryana New District: हरियाणा में 2 नए जिले बनने का रास्ता साफ!, सैनी सरकार ने बढ़ाया कैबिनेट सब कमेटी का कार्यकाल

 
The way is clear for formation of 2 new districts in Haryana, tenure of cabinet sub-committee extended

Haryana New District: हरियाणा में करीब 9 साल बाद नए जिले बनाने को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। इसकी वजह यह है कि कैबिनेट सब कमेटी का कार्यकाल सैनी सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। खबरों की मानें, तो कमेटी के चेयरमैन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इसी महीने फिर से बैठक बुला ली है। हालांकि, अभी इस बैठक की तारीख तय नहीं है।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगले हफ्ते में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हो सकती है। अभी तक कमेटी के पास जिन नए जिलों को बनाने की मांग आई है, उनमें से हिसार का हांसी और सोनीपत का गोहाना ही तय मानकों तक पहुंच पाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी इन दोनों शहरों को ही सरकार जिला बनाने पर फोकस कर सकती है। 

कौन-कौन है इस कमेटी में

-विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

- राजस्व एवं निकाय मंत्री विपुल गोयल

-शिक्षा और संसदीय कार्य मामले मंत्री महीपाल सिंह ढांडा 

-कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हैं।