Haryana News:हरियाणा में बिजली विभाग में 18719 पद खाली, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 
18719 posts vacant in Haryana's electricity department, revealed in the report
Haryana News: हरियाणा में लगातार बिजली की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लेकिन, इसके बावजूद विद्युत निगम खुद को तैयार नहीं कर पा रहा है। खबरों की मानें, तो उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) में कुल 40294 पद स्वीकृत हैं। इनमें से केवल 21575 पद ही भरे गए हैं। बाकी 18719 पद आज भी रिक्त पड़े हैं। 

ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश में वितरण व्यवस्था लगभग आधे मानव संसाधनों के सहारे चल रही है। यूएचबीवीएन में 17956 स्वीकृत पदों में से 10564 पद ही भरे गए हैं जबकि डीएचबीवीएन में 22338 स्वीकृत पदों में से केवल 11011 पर ही कर्मचारी कार्यरत हैं। हरियाणा की बिजली व्यवस्था ने कनेक्शन और खपत के स्तर पर सराहनीय प्रगति की है। 

करीब 82 लाख कनेक्शन, हर घर, हर खेत तक पहुंची बिजली

आंकड़ों की मानें, तो हरियाणा में अब तक 8192187 बिजली कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। इनमें 6421,708 कनेक्शन (78.39 फीसदी) घरेलू उपभोक्ताओं के नाम पर हैं। इसके अलावा 895551 गैर-घरेलू, 109686 औद्योगिक और 703590 कृषि उपभोक्ता हैं। यह आंकड़ा दर्शाता है कि बिजली आपूर्ति का दायरा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लगातार विस्तृत हो रहा है। Haryana News

 

वहीं हरियाणा का कुल कनेक्टेड लोड अब 39397520 केडब्ल्यू तक पहुंच चुका है। जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं का हिस्सा 1.24 करोड़ केडब्ल्यू (31.63 फीसदी), औद्योगिक उपभोक्ताओं का 1.13 करोड़ केडब्ल्यू (करीब 29 फीसदी) और कृषि उपभोक्ताओं का 84.14 लाख केडब्ल्यू (21.36 फीसदी) है। यह बढ़ा हुआ लोड न केवल बिजली की मांग में वृद्धि को दर्शाता है बल्कि यह भी बताता है कि अब लाइन मेंटेनेंस, ट्रिपिंग समाधान और बिलिंग प्रणाली की दक्षता को बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की आवश्यकता पहले से कहीं ज्यादा हो गई है। Haryana News