Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो के लिए काटे जाएंगे इतने पेड़, जानें पहले चरण में कहां से कहां तक चलेगी

 
1,801 trees will be cut for Gurugram Metro Phase 1

Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। गुरुग्राम रेल लिमिटेड (GMRL) को गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण के निर्माण के लिए वन विभाग से 501 और पेड़ों को गिराने की परमिशन मिल गई है। जिसके चलते काटे जाने वाले पेड़ों की संख्या 1,801 हो गई है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

दरअसल, जीएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के वन विभाग की ओर से सेक्टर 9-9ए रोड के किनारे स्थित पेड़ों को गिराने के लिए मंजूरी मिल गई है। अधिकारी ने पुष्टि है कि जीएमआरएल की ओर से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने पिछले महीने यह अनुमति मांगी थी।

18 हेक्टेयर जमीन पर लगाए जाएंगे पौधे

वहीं जीएमआरएल ने कादरपुर गांव में गुरुग्राम नगर निगम की ओर से आवंटित की गई 18 हेक्टेयर जमीन पर शुरुआत में 18,000 पेड़ लगाने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि कादरपुर में जमीन का सीमांकन और जीएमआरएल को सौंपे जाने के बाद ही पौधारोपण किया जाएगा।

29 किलोमीटर लंबा होगा रूट 

अधिकारियों के अनुसार यह मेट्रो प्रोजेक्टर मिलेनियम सिटी सेंटर को साइबर सिटी से 29 किलोमीटर लंबा होगा, जो पुराने गुरुग्राम से भी होकर गुजरेगा। प्रोजेक्ट का पहला चरण मिलेनियम सिटी सेंटर और सेक्टर 9 स्टेशन के बीच बनाया जाएगा।