Haryana news : हरियाणा के इस जिले में बनेगी नई ऑटो मार्केट, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों व अधिकारियों के साथ की बैठक

Haryana news : हरियाणा में बजट सत्र के दौरान विधायकों द्वारा लगाए जाने वाले अधिकांश सवालों के जवाब की सरकार समीक्षा करती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अधिकांश सवालों को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक करते हैं। इन बैठकों में सीएमओ के अलावा विभागों के ...

Published

Haryana news : हरियाणा में बजट सत्र के दौरान विधायकों द्वारा लगाए जाने वाले अधिकांश सवालों के जवाब की सरकार समीक्षा करती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अधिकांश सवालों को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक करते हैं।

इन बैठकों में सीएमओ के अलावा विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब विभागों की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब ‘न’ में आए, लेकिन बाद में उन्हें ‘हां’ में बदल दिया गया।

शहर से बाहर शिफ्ट होगी ऑटो मार्केट

पानीपत शहर से भाजपा विधायक प्रमोद विज ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक और जाम की समस्या को लेकर ऑटो मार्केट को शहर से बाहर शिफ्ट करने का सवाल लगाया था। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों व अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की।

बैठक में यह बात सामने आई कि शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट की 5 एकड़ जमीन है। इस बैठक में शिक्षा मंत्री एवं पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल सिंह ढांडा ने भी जोर देते हुए कहा कि ऑटो मार्केट को शिफ्ट करने की जरूरत है।

इसके बाद बैठक में फैसला लिया गया कि वर्कशॉप की इस पांच एकड़ जमीन पर ऑटो मार्केट बनाई जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान जब यह मुद्दा प्रमोद विज ने उठाया, तो शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पानीपत की मौजूदा ऑटो मार्केट में 170 दुकानें हैं और शहर से बाहर नई आटो मार्केट बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है।

खिलाड़ियों के लिए बनेगी हॉकी अकादमी

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि कोसली के कंवाली गांव में हॉकी खिलाड़ियों के लिए हॉकी अकादमी स्थापित की जाएगी। यहां एस्ट्राट्रफ भी बनाया जाएगा। इसके लिए 23 जनवरी को ही विभाग के पास रेवाड़ी से साइट प्लान पहुंचा है।

इस पर विचार किया जा रहा है। यहां से विधायक अनिल ढहीना की मांग पर खेल मंत्री ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में सरकार इस पर काम शुरू कर देगी। सरकार पुंडरी हलके की फतेहपुर ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देगी।

विधायक सतपाल जाम्बा के सवाल पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि दिसंबर-2024 में ही पुंडरी विधायक की ओर से इस मांग को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया था।

इस पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने 28 जनवरी को ही कैथल डीसी को पत्र लिखकर पूरी रिपोर्ट मांग ली है। डीसी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने पर सकारात्मक विचार करेगी।

कच्ची नहरों को पक्का करने पर होगा विचार

जुलाना विधायक विनेश फोगाट के सवाल पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हलके की ड्रेनों की सफाई करवाई गई है। जून-2023 के बाद पानी का कोई ओवरफ्लो नहीं है। सरकार ने पंप हाउसों की क्षमता बढ़ाई है।

पंप हाउसों पर 24 घंटे सातों दिन बिजली आपूर्ति हो रही है। कच्ची नहरों को पक्का करने की मांग पर श्रुति चौधरी ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो सरकार इस पर भी विचार करेगी।

भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी में कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण का मुद्दा उठाया। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि लिसाना ग्राम पंचायत ने 8 एकड़ 1 कनाल 8 मरला जमीन कॉलेज निर्माण के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग को पट्टे पर दी है।

बिल्डिंग का नक्शा तैयार करवाया जा रहा है। इस पर अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू कर दिया जाएगा। लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि वर्ष-2015 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कॉलेज की घोषणा की थी, वर्ष 2017 से 6 कमरों में कक्षाएं चल रही हैं।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment