Haryana News: हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल पर FIR दर्ज, कर चुका पांच शादियां, छठीं शादी करने से रोका तो पत्नी के साथ किया ये बड़ा कांड
May 3, 2025, 12:38 IST
Haryana News: हरियाणा पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल का कारनामा सामने आया है। आरोप है कि हेड कॉस्टेबल पांच शादियां कर चुका है और उसने किसी भी पत्नी से तलाक नहीं लिया है और अब वह छठी शादी करने की तैयारी कर रहा था। जिसके बाद पुलिस न आरोपी हेड कांस्टेबल और उसकी मां और बड़े भाई के खिलाफ 1 मई को FIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिसकर्मी की शिक्षिका पत्नी की तहरीर पर की है। हेड कॉस्टेबल की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति पांच शादियां कर चुका है। चार से उसने अभी तक तलाक भी नहीं लिया है। अब वह छठी शादी करने की फिराक में घूम रहा है। विरोध पर करने पर उसने अपनी शिक्षिका पत्नी को बेरहमी से पीटाई की। जिससे वजह से उसका तीन माह का गर्भपात हो गया है। खबरों की मानें, तो बरेली के एक स्कूल में तैनात शिक्षिका ने दर्ज केस में बताया कि उसकी शादी मुजफ्फरनगर के राहुल कुमार से हुई थी। उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता है। महिला का आरोप लगाया है कि राहुल पहले से निशी, सोनू, मनोरमा देवी और शिवानी नाम की महिला से शादी कर चुका है। लेकिन, किसी से उसने तलाक नहीं लिया। अब मुजफ्फरनगर निवासी युवती से छठी शादी करने की फिराक में है। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। जिससे उसका तीन माह का गर्भपात हो गया। महिला ने बताया कि उसके पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं और भाई सेना में अधिकारी हैं।
