Haryana news : हरियाणा के युवक के साथ 40 लाख की ठगी, अमेरिका में सेटल करवाने के नाम पर की धोखाधड़ी

Haryana news : हरियाणा के जींद से धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। हरियाणा- पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर कई युवाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। सरकार ऐसा करने वाले ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई भी कर ...

Published

Haryana news : हरियाणा के जींद से धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। हरियाणा- पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर कई युवाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। सरकार ऐसा करने वाले ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।

लेकिन बावजूद इसके ये मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जींद जिले के एक युवक से अमेरिका भेजने और सेटल कराने के नाम पर 40 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित युवक को हाल ही में पनामा से डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया।

इस मामले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, इमिग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विदेश भेजने के बदले मांगे 45 लाख

जींद के गांव जमीनी में रहने वाले जयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी जान-पहचान गांव ढाठरथ निवासी नरेश से थी। नरेश का भाई अमेरिका में सेटल है और नरेश खुद भी युवाओं को विदेश भेजने और वहां सेटल कराने का दावा करता था।

अप्रैल 2024 में नरेश ने जयपाल से कहा कि वह उनके बेटे सचिन को बिना किसी दिक्कत के अमेरिका भेज सकता है, लेकिन इसके बदले 45 लाख रुपये की मांग की।

जमीन बेचकर किया पैसों का इंतजाम

जयपाल ने अपने बेटे के भविष्य को देखते हुए 5 मई 2024 को अपनी आधा एकड़ जमीन बेचकर 15 लाख रुपये नरेश को दे दिए। इसके बाद 7 जुलाई को नरेश, सचिन को दस्तावेजों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट लेकर गया और वीजा तथा पासपोर्ट वहीं देने की बात कही।

लेकिन सचिन को सीधे अमेरिका भेजने के बजाय उसे अलग-अलग देशों में भेजा गया। जब परिवार ने इस पर आपत्ति जताई, तो नरेश ने भरोसा दिलाया कि कोई दिक्कत नहीं होगी और इस बीच अलग-अलग समय पर 40.50 लाख रुपये वसूल लिए।

सचिन को किया गया पनामा से डिपोर्ट

फरवरी में सचिन ने किसी का फोन लेकर अपने पिता को जानकारी दी कि उसे पनामा से डिपोर्ट किया जा रहा है। उसने बताया कि उसका पासपोर्ट और वीजा सुरीनाम में जब्त कर लिया गया था।

आखिरकार, 2 मार्च को सचिन वापस दिल्ली पहुंच गया। जब जयपाल ने नरेश से दिए गए पैसे वापस मांगे, तो उसने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी शिकयत दी।

पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी नरेश के खिलाफ धोखाधड़ी, इमिग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment