Haryana News : हरियाणा में आज यहां रहेगी बिजली ठप, कई फीडरों पर चलेगा काम, जानें

Naya Haryana Update : हरियाणा में बिजली को लेकर बड़ा अपडेट है। रविवार यानी 5 नवंबर को बिजली निगम की ओर से दर्जनों फीडरों पर मरम्मत कार्य के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। Aaj Ka Rashifal: आज सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा ...

Haryana News


Naya Haryana Update : हरियाणा में बिजली को लेकर बड़ा अपडेट है। रविवार यानी 5 नवंबर को बिजली निगम की ओर से दर्जनों फीडरों पर मरम्मत कार्य के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

पानीपत सर्कल के अधीक्षण अभियंता धर्मबीर छिक्कारा ने बताया कि 33 केवी सब स्टेशन से चलने वाले फीडर नौल्था, बलाना व दिवाना, नौल्था, डिडवाड़ी, बुड़शाम आरडीएस, नवोदय स्कूल, हिमालय हैचरी, सन्नी, सुमेर चंद, विजय हैचरी, नौल्था, डिडवाड़ी, डाहर, बुड़शाम, कैनाल पार, हड़ताड़ी, बलाना ब्रांच एपी, दीवाना आरडीएस, खलीला आरडीएस, किरण फार्म, अवंती, खलीला, दीवाना, जीएसएम, बलाना और डाबर डीएस की सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बंद रहेगी।

132 केवी बिजली घर के पसीने से चलने वाली 33 केवी उंटाला की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। 33 केवी धर्मगढ़ से चलने वाले फीडर धर्मगढ़, थिराना, कवि आरडीएस, एचएमएच, गुरुकुल, बीएसबी, प्रिंस इंडस्ट्री, धर्मगढ़ एपी वन और टू, शेरा और कवि एपी वन और टू की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी

33 केवी सब स्टेशन जलालपुर से चलने वाले 11 केवी फीडर सचदेवा इंडस्ट्री, हैचरी, टाइड, शनि मंदिर, जिंदल इंडस्ट्री, जलालपुर डीएस, रामरा और गौशाला एपी की सप्लाई दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। 

33 केवी सेक्टर 13-17 पार्ट टू से चलने वाले फीडर महादेव और सेक्टर-6 की सप्लाई दोपहर 1 से 3 बजे तक और 33 केवी मंडी से चलने वाले फीडर मंडी आरडीएस और डिडवाड़ी एपी की सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। अपराह्न. इस दौरान लाइन शिफ्टिंग से लेकर सामान्य मरम्मत कार्य किया जाएगा।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment