Haryana News : सिरसा में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, अब इन मांगो को लेकर सीएम आवास का करेंगे घेराव

Haryana: हरियाणा के CM ने होली पर दिया नायब तोहफा, प्रदेश में 41 नए सेक्टर होंगे विकसित, 14 जिले लॉजिस्टिक हब Naya Haryana News : खट्टर सरकार द्वारा अर्जित अवकाश में कटौती के विरोध में गुरुवार सुबह हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने सिरसा ...

Naya Haryana News : खट्टर सरकार द्वारा अर्जित अवकाश में कटौती के विरोध में गुरुवार सुबह हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने सिरसा स्थित बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन किया। 

साझा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि दूसरी बार अर्जित अवकाश में कटौती करना निंदनीय है। कटौती के विरोध में पहली बार रोडवेज कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री से मिला। मंत्री ने अर्जित अवकाश में कटौती पर रोक लगाने पर सहमति जताई थी।

इसके अलावा ग्रेड पे बढ़ाने, वर्कशॉप में स्थायी भर्ती करने, मैनुअल ट्रांसफर खोलने और जोखिम भत्ता देने पर भी सहमति बनी। अब 18 अक्टूबर को जारी पत्र में अर्जित अवकाश नहीं काटने का निर्णय निरस्त कर दिया गया है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। 

उन्होंने अर्जित अवकाश में कटौती वापस नहीं लेने पर 26 नवंबर को सीएम आवास का घेराव करने का निर्णय लिया।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment