Haryana Municipal Election 2025: हरियाणा में आगामी निकाय चुनाव 2 मार्च को होंगे, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) ने सिरसा नगर परिषद चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने प्रवीण कुमार तुर्किया उर्फ लक्की चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, जो 17 फरवरी तक अपना नामांकन भरेंगे। यह निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के निर्देश पर लिया गया है। लक्की चौधरी JJP के चुनाव चिन्ह ‘चाबी’ पर चुनाव लड़ेंगे।
35 वर्षों से अजय चौटाला के विश्वस्त साथी हैं लक्की चौधरी
JJP के पूर्व जिला प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि लक्की चौधरी 1990 से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में लक्की चौधरी को हरियाणा जननायक कर्मचारी मजदूर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।
पार्षद चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी JJP
JJP प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि पार्टी ने फैसला लिया है कि पार्षद पद के चुनाव में पार्टी सिंबल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हालांकि, पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को पूरा समर्थन देगी।
नामांकन में रहेंगे दिग्गज नेता मौजूद
सूत्रों के अनुसार, लक्की चौधरी के नामांकन दाखिल करने के दौरान JJP के संस्थापक अजय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
हरियाणा निकाय चुनावों में JJP के इस कदम से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। अब देखना होगा कि मतदाता इस निर्णय को कितना समर्थन देते हैं।