Haryana: हरियाणा के अंबाला में BJP ने विज की नाराजगी के बाद बदली लिस्ट, ये होंगे नए उम्मीदवार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा निकाय चुनाव के बीच BJP ने बिजली मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद संशोधित लिस्ट जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, अंबाला कैंट नगर परिषद से श्रवन कौर को चेयरमैन का टिकट ...

Published

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा निकाय चुनाव के बीच BJP ने बिजली मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद संशोधित लिस्ट जारी कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, अंबाला कैंट नगर परिषद से श्रवन कौर को चेयरमैन का टिकट दिया गया है। 32 वार्डों की लिस्ट में 11 पार्षद उम्मीदवारों के नाम बदले गए हैं, जबकि 2 उम्मीदवारों के वार्ड बदले गए हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, करनाल में मंडल उपाध्यक्ष ने जनसभा बुलाकर समर्थकों समेत पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गुरुग्राम में वैश्य समाज की नाराजगी के बाद BJP ने निगम पार्षद का उम्मीदवार बदल दिया। 36 वार्ड वाले नगर निगम गुरुग्राम में BJP ने किसी भी वैश्य नेता को टिकट नहीं दी थी। इससे वैश्य समाज नाराज हो गया।

जानकारी के मुताबिक, उनकी नाराजगी देख BJP ने वार्ड 27 से उम्मीदवार बदल दिया। पहले यहां ब्राह्मण समुदाय से चंचल कौशिक को टिकट दी गई थी। अब उनकी टिकट काटकर आशीष गुप्ता को दे दिया गया है। गुप्ता वैश्य समाज से आते हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, करनाल में इस्तीफा देने वाले मोहदीनपुर मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण रोड़ ने कहा कि वह पिछले 6 साल से BJP के लिए काम कर रहे थे, उनकी मेहनत को दरकिनार कर टिकट ऐसे व्यक्ति को दे दी गई जो कुछ महीने पहले ही कांग्रेस से BJP में शामिल हुआ था। BJP ने वार्ड नंबर 3 से राजेश कुमार को टिकट दी है, जहां से कृष्ण रोड़ दावेदार थे। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि इससे पहले मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट की नगर परिषद के टिकट बंटवारे पर एतराज किया था। प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली के लिस्ट जारी करते ही उनके समर्थक घर पहुंच गए थे। जिसके बाद विज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी ई-मेल से सूचना दी। हालांकि इसके बारे में विज ने औपचारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment