Haryana: हरियाणा के इस जिले में फिर चला प्रशासन का एक्शन, अवैध कब्जों पर चलाया बुलडोजर

Haryana: हरियाणा में जिला नगर योजनाकार विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने खरखौदा और थाना कलां की राजस्व संपत्ति में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को धवस्त किया। इस दौरान साढ़े 7 एकड़ जमीन पर बने अवैध निमार्ण को हटाया, जिसमें ...

Published

Haryana: हरियाणा में जिला नगर योजनाकार विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने खरखौदा और थाना कलां की राजस्व संपत्ति में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को धवस्त किया। इस दौरान साढ़े 7 एकड़ जमीन पर बने अवैध निमार्ण को हटाया, जिसमें 17 DPC, 7 चारदीवारी, 1 प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय और ईंटो से बनी 900 मीटर लंबी पार्किंग शामिल है।

DTP टीम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की, जिसमें खरखौदा शहर के साथ-साथ थाना कला गांव में भी अवैध निर्माण को धवस्त किया। इस दौरान ATP मंदीप ने बताया कि जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में अंजाम दी गई। इस कार्रवाई के माध्यम से DTP ने यह संदेश दिया कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियां और उनकी अनुमति के बिना काटे और बेचे जा रहे प्लाट कतई बर्दाश्त नहीं हैं।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment