हरियाणा के कैथल, अंबाला समेत 5 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) अपणे उपभोक्ताओं नै भरोसेमंद, अच्छी वोल्टेज अर बिना रुकावट के बिजली सप्लाई देन खातर वचनबद्ध सै। ‘पूरा उपभोक्ता संतोष’ का मकसद हासिल करन खातर बिजली निगम ने कई बड़े-बड़े प्रोग्राम शुरू किए सन, ताकि लोगां की परेशानियों नै ...

 हरियाणा बिजली दरें, बिजली महँगी, HERC टैरिफ, 4520 करोड़ घाटा, अनिल विज, FSA चार्ज, 81 लाख उपभोक्ता, बिजली निगम घाटा, हरियाणा बिजली बढ़ोतरी, लाइन लॉस,हरियाणा न्यूज़, बिजली टैरिफ 2025, HERC फैसला, बिजली बिल बढ़ोतरी, हरियाणा सरकार, FSA राहत Haryana News

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) अपणे उपभोक्ताओं नै भरोसेमंद, अच्छी वोल्टेज अर बिना रुकावट के बिजली सप्लाई देन खातर वचनबद्ध सै। ‘पूरा उपभोक्ता संतोष’ का मकसद हासिल करन खातर बिजली निगम ने कई बड़े-बड़े प्रोग्राम शुरू किए सन, ताकि लोगां की परेशानियों नै जल्दी-जल्दी हल किया जा सके।

बिजली निगम के प्रवक्ता ने इस बारे में बताते हुए कहा कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, रेगुलेशन 2.8.2 के हिसाब से, हर मामले में 1 लाख रुपये से ज्यादा अर 3 लाख रुपये तक के पैसों के झगड़ों से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई करेगा।

हरियाणा के पांच जिलों के लोगां की जनसुनवाई

पंचकूला जोन के नीचे आने वाले जिले – कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल अर यमुनानगर – के उपभोक्ताओं की शिकायतों का हल 07, 15, 21 अर 28 अप्रैल 2025 नै जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में किया जावेगा।

उनहोंने बताया कि पंचकूला जोन के जिलों के लोगां के गलत बिल, बिजली की दरों से जुड़े मामले, मीटर सिक्योरिटी की परेशानियां, खराब मीटरों के मसले, अर वोल्टेज से जुड़ी दिक्कतों का निपटारा किया जावेगा।

तो भाई, अगर तन्ने कोए शिकायत सै त जल्दी से तैयार हो जाओ, अर अपणी बात मंच के सामने रखो!

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment