Haryana Election 2024 : दुष्यंत चौटाला का बड़ा दावा, हमारे पास 57 विधायक हैं, कांग्रेस जारी करे सूची

Haryana: हरियाणा में इन युवाओं को सरकार हर महीने देगी 9 हजार रुपये, यहां पढ़े पूरी खबर Haryana Election 2024 : हरियाणा में चुनावी बिसात बिछने लगी है। पार्टियाँ एक दूसरे पर अब हमलावर हो गई है।  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आरोपों पर ...


Haryana Election 2024 : हरियाणा में चुनावी बिसात बिछने लगी है। पार्टियाँ एक दूसरे पर अब हमलावर हो गई है। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारे पास (भाजपा-जजपा) 57 विधायक हैं, अगर इससे भी मजबूत कोई फार्मूला है तो हुड्डा बताएं।

भाजपा, जजपा के 15 से 20 विधायक कांग्रेस के संपर्क में होने के दावे पर दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों की लिस्ट जारी करे जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि कौन दोगला है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से कहा गया है कि उनके पास भाजपा-जजपा के 15 से 20 विधायकों की सूची है, जोकि पाला बदलने को तैयार हैं। उनका यह बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा चुनाव कि घोषणा के साथ ही इस सूची को जारी कर दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि हरियाणा में अगले साल यानी 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियाँ को ज़ोर दे दिया है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment