Haryana Crime News: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो के पांव में लगी गोली

Haryana Crime News: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती ...

Published

_Encounter between police and criminals in Sonipat, Haryana, two got shot in the leg

Haryana Crime News: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ रोहणा-खुरमपुर रोड पर हुई है। पुलिस ने बदमाशों से एक पिस्तौल, कारतूस और दिल्ली से लूटी गई एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार बरामद की है।

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान संदीप निवासी छिछड़ाना गांव और दीपक निवासी रिंडाना गांव के रूप में हुई है। दोनों के पांव में गोली लगी है। जिसके चलते खरखौदा के एक सरकारी अस्पताल में दोनों को भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने पांच दिन पहले गोहाना के घढ़वाल गांव में नरेश नाम के युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी थी।

खबरों की मानें, तो पुलिस ने बताया कि सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी । जिसमें बताया गया था कि दोनों बदमाश रोहणा-खुरमपुर रोड पर अन्य किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक पर नजर आएं, पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों पर फायरिंग कर दी। जिसके चलते दोनों बदमाशों के पांव में गोली जा लगी और वो जमीन पर गिर गए। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment