हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर संभव, कांग्रेस विधायक दल के नेता का ऐलान आज!

Haryana News: हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) जल्द ही विधायक दल के नेता की घोषणा कर सकती है। इस रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे आगे चल रहे हैं। इसको लेकर आज शाम ...

haryana congress

Haryana News: हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) जल्द ही विधायक दल के नेता की घोषणा कर सकती है। इस रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे आगे चल रहे हैं। इसको लेकर आज शाम चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है। गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है, ऐसे में कांग्रेस अपने पत्ते खोलने के मूड में है।

प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की तैयारी

हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव ने पार्टी नेतृत्व से मांग की है कि प्रदेश अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो किसी के प्रभाव में न होकर पार्टी की विचारधारा पर काम करे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने बूथ और पन्ना स्तर तक संगठन मजबूत कर लिया है, जबकि कांग्रेस के पास न तो जिला अध्यक्ष हैं और न ही मजबूत प्रदेश संगठन।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस हरियाणा में संगठनात्मक बदलाव करने की योजना बना रही है, जिसमें सभी जातियों और समुदायों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। पार्टी अब सिर्फ हुड्डा परिवार तक सीमित नहीं रहना चाहती और गैर-जाट समूहों के नेताओं को भी मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।

जातिगत संतुलन साधने की कोशिश में कांग्रेस

सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस जातिगत संतुलन की नीति अपना रही है – ‘जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसका उतना प्रतिनिधित्व’। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निर्भर रही और गैर-जाट समुदाय को साधने में विफल रही। पार्टी अब नए चेहरे तलाश रही है, जो ‘टीम राहुल’ की विचारधारा के अनुरूप कार्य कर सकें।

विपक्ष के नेता और प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में ये नाम आगे

कांग्रेस विधायक दल के नेता पद की दौड़ में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा डॉ. रघुबीर कादियान और अशोक अरोड़ा के नाम भी चर्चा में हैं। वहीं, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी गहन मंथन चल रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए संभावित नाम:

  • जितेंद्र भारद्वाज
  • सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
  • गीता भुक्कल
  • राव दान सिंह
  • रणदीप सिंह सुरजेवाला
  • सांसद चौधरी वरुण मुलाना

पार्टी के नए प्रभारी बीके हरिप्रसाद को इस पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में कांग्रेस जल्द ही हरियाणा में अपने नए संगठन की घोषणा कर सकती है।

कांग्रेस का नया दांव और आगामी रणनीति

हरियाणा कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने और जातिगत समीकरण साधने में जुट गई है। कांग्रेस अब हुड्डा परिवार के अलावा अन्य प्रभावशाली नेताओं को भी अहम भूमिका देने पर विचार कर रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस किस रणनीति के साथ आगे बढ़ती है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment