Haryana: हरियाणा में जल्द खुलेगा CET रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल, ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखें अपने पास…!

Haryana: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। खबरों की मानें, तो प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के लिए जल्द ही पोर्टल खुलने वाला है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ...

Published

Haryana: हरियाणा में जल्द खुलेगा CET रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल, ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखें अपने पास...!

Haryana: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। खबरों की मानें, तो प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के लिए जल्द ही पोर्टल खुलने वाला है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSCC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने युवाओं को जरूरी दस्तावेज और प्रमाण पत्र तैयार रखने के लिए कहा है। ताकि CET के रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

खबरों की मानें, तो बोर्ड परीक्षाओं के बाद अप्रैल-मई में CET की परीक्षा संभव है। प्रदेश सरकार की ओर से सभी विभागों से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी पहले ही मांगी जा चुकी है। HSCC चेयरमैन ने युवाओं को सलाह दी है कि पोर्टल खुलने के बाद युवा अपना रजिस्ट्रेशन फार्म खुद भरें। इससे गलती होने की संभावना कम रहेगी और किसी अन्य से अपना फॉर्म न भरवाएं।

ये चाहिए दस्तावेज

1- 10वीं का प्रमाणपत्र
2-अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र, वंचित अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र (DSC) या अन्य अनुसूचित जातियां (OSC) सर्टिफिकेट
3-फोटो
4-हस्ताक्षर
5-अनुभव प्रमाणपत्र (आयु में छूट का लाभ लेने वालों के लिए)
6-दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए विकलांगता प्रमाणपत्र
7-हरियाणा निवासी प्रमाणपत्र
8-नवीनतम ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
9-नवीनतम बीसी-ए (नॉन क्रीमी लेयर) और बीसी-बी (नॉन क्रीमी लेयर) प्रमाणपत्र
10-स्पोर्ट्स ग्रेडेशन प्रमाणपत्र, यदि लागू हो।
11-आधार कार्ड
12-परिवार पहचान पत्र (पीपीपी)

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment