डबवाली (हेमराज बिरट)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुन्नावाली के विद्यार्थियों ने सिरसा स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया का भ्रमण किया। सबसे पहले बच्चों व स्टाफ ने श्री बाबा तारा जी की समाधि पर शीश नवाया।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुन्नावाली के मुख्यशिक्षक छोटूराम बिरट ने बताया कि विद्यार्थियों का दल बस में सवार होकर सिरसा के रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया (श्री तारकेश्वरम धाम) पहुंचा। वहां कुटिया के हाथी गेट पर पहुंचते ही बच्चों में हाथियों की मूर्तियों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई।
तारकेश्वरम धाम देख खुश हुए बच्चे
इसके बाद मुख्य गेट से लेकर कुटिया के अंदरूनी हिस्सों और दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र, ऊंची शिव प्रतिमा, नंदी, शिवालय, गुफा और हरा-भरा कुटिया परिसर देखकर बच्चे गदगद दिखाई दिए। कुटिया के सेवादारों ने विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को श्री बाबा तारा जी के जीवन से जुड़ी जानकारी दी और इस स्थान के महत्व और वहां पर होने वाले चमत्कारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कुटिया के सेवादारों ने बच्चों को बताया गया कि यहां धार्मिक कार्यक्रमों में देश के प्रख्यात कथावाचक, विश्व विख्यात भजन गायक, पाश्र्व गायक, अभिनेत्रियों आदि प्रस्तुति दे चुके हैं। इसके अलावा हर साल दोनों शिवरात्रियों पर यहां पर भव्य आयोजन और लंगर-भंडारा आयोजित होते है।