Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स 
 
gold silver price today
Gold Silver Price: पिछले 10 दिनों से जारी सोना-चांदी की गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थमने के संकेत तो मिले, लेकिन शाम तक बाजार ने फिर करवट बदल ली। दिन की शुरुआत में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही, जबकि शाम होते-होते इनके दामों में गिरावट दर्ज की गई।

दिलचस्प बात यह रही कि जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के दाम बढ़े, वहीं घरेलू बाजार (MCX और IBJA) में शाम तक कीमतें नीचे आ गईं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना महंगा, चांदी मामूली गिरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार शाम 6:30 बजे सोने की कीमत 4030.80 डॉलर प्रति औंस (करीब 3,57,575 रुपये) दर्ज की गई। इसमें $14.90 का उछाल देखा गया। वहीं चांदी की कीमत 48.61 डॉलर प्रति औंस (करीब 4,313 रुपये) रही, जिसमें 0.01% की मामूली गिरावट आई।

MCX पर सोना-चांदी में उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट गोल्ड 1,22,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 640 रुपये  (0.53%) ज्यादा है। पिछला भाव 1,21,508 रुपये रहा था।

इसी तरह चांदी की कीमत 1,49,594 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जो पिछले दिन से 754 रुपये अधिक है।गुरुवार को यह 1,48,840 रुपये थी। सुबह से लेकर शाम तक इसमें कुल 1,454 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

IBJA पर शाम को गिरे दाम

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) पर सुबह सोने की कीमत 1,20,815 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो शाम को घटकर 1,20,770 रुपये रह गई। यानी 45 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। वहीं चांदी की कीमत 1,49,142 रुपये प्रति किलो से घटकर 1,49,125 रुपये पर आ गई।