डल्लेवाल सहित कई किसान नेता हिरासत में, शंभू-खनौरी में इंटरनेट बंद, केंद्र सरकार ने बुलाया था वार्ता के लिए

चंडीगढ़: हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वीं वार्ता भी बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष ...

dallewal arrested

चंडीगढ़: हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वीं वार्ता भी बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे। सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में शुरू हुई यह बैठक करीब 4 घंटे चली, लेकिन किसी समाधान पर सहमति नहीं बन पाई।

किसान नेताओं की हिरासत से बढ़ा विरोध

वार्ता के बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर लौट रहे किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण पंधेर को मोहाली एयरपोर्ट रोड पर घेरकर गिरफ्तार किया गया। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत डल्लेवालको एंबुलेंस में लौटते वक्त संगरूर में हिरासत में लिया गया। पुलिस एंबुलेंस समेत ही उन्हें अपने साथ ले गई।

इसके अलावा, किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़, मनजीत राय और ओंकार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

किसानों और पुलिस के बीच झड़प

किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद आंदोलनकारियों में भारी आक्रोश है। संगरूर में पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पंजाब पुलिस की भारी तैनाती के चलते सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।

बॉर्डर खाली कराने की आशंका, सुरक्षा बढ़ी

किसानों को आशंका है कि पुलिस अब शंभू और खनौरी बॉर्डर खाली कराने की कार्रवाई कर सकती है। इसको देखते हुए किसान संगठनों ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान बॉर्डर पर पहुंचें। वहीं, हरियाणा सरकार ने खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

आंदोलन की पृष्ठभूमि

बता दें कि किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे MSP की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। जब किसानों ने दिल्ली कूच की कोशिश की तो हरियाणा पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया। इससे पहले 4 बार दिल्ली जाने की कोशिश के बावजूद उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया गया।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment