Expressway : जल्द शुरू होगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, लोगों को मिलेगा फ्री में जंगल सफारी का मजा…

Expressway : देश में कई हाईवे हैं जो निर्माणाधीन है। देहरादून Expressway का कार्य बहुत जोरो शोरों से चल रहा है। अगर आप इस हाइवे के आसपास रहते हैं तो आपको राजाजी नेशनल पार्क यानी जंगल सफारी का मजा मिल सकेगा। हाल के खबरों ...

Published

Expressway : जल्द शुरू होगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, लोगों को मिलेगा फ्री में जंगल सफारी का मजा...

Expressway : देश में कई हाईवे हैं जो निर्माणाधीन है। देहरादून Expressway का कार्य बहुत जोरो शोरों से चल रहा है। अगर आप इस हाइवे के आसपास रहते हैं तो आपको राजाजी नेशनल पार्क यानी जंगल सफारी का मजा मिल सकेगा। हाल के खबरों में बताया जा रहा हैं कि इंडियन नेशनल हाइवे अथॉरिटी के मुताबिक करीब 90 % काम पूरा हो चुका है, जिससे बाकी काम जून तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ऐसे में इस Expressway पर जल्द आवागमन शुरू हो सकता है। ऐसे में इस Expressway से गुजर आप जंगल सफारी का मजा ले पाएगें।

इतने KM बन रहा एलिवेटेड फ्लाईओवर

दरअसल आप को बता दें कि देश में बन रहे इस एक्सप्रेस-वे में यह एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होगा। जिसेउत्तर प्रदेश के गणेशपुर से देहरादून के आशारोड़ी तक एक्सप्रेस-वे का ज्यादातर हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से होकर गुजर रहा है, तो वही इस नेशनल पार्क के हिस्से पर जंगली जानवरों की सेफ्टीक्षा के लिए बरसाती नदी पर 12 KM लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।

यहां से गुजर रहा 6-लेन Expressway

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) 6-लेन बनाया जा रहा हैं, जिससे यह Expressway उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली जोड़ने का काम करेगा, तो वही राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जाएगा। यह उत्तराखंड के कुछ शहरों से होकर गुजरेगा। तो वही मौजूदा समय में दिल्ली से देहरादून जाने में 6.5 घंटे लगते हैं। बन रहे इस एक्सप्रेस के चालू हो जाने के बाद 2.5 घंटे लगेंगे।

इस दिल्‍ली देहरादून Expressway 12,000 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार इस Expressway का 70 फीसदी ज्‍यादा काम पूरा हो चुका है। हालांकि इस पूरे Expressway का काम मई 2025 में पूरा होने की उम्मीद है।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment