Delhi Metro: दिवाली पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, DMRC ने जारी किया नया शेड्यूल
 
delhi metro timing
Delhi Metro: देशभर में दिवाली का उल्लास अपने चरम पर है और राजधानी दिल्ली भी दीपों के इस पर्व में डूबी हुई है। बाजारों से लेकर ट्रांसपोर्ट तक, हर जगह रौनक और भीड़ का माहौल है। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने भी दिवाली को ध्यान में रखते हुए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव की घोषणा की है।

डीएमआरसी के अनुसार, दिवाली से एक दिन पहले यानी रविवार, 19 अक्टूबर 2025 को, पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होंगी, जबकि सामान्यतः रविवार को मेट्रो सेवाएं सुबह 7 बजे से शुरू होती हैं। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि त्योहारी भीड़ को संभालने में मदद मिल सके।

वहीं दिवाली के दिन, सोमवार 20 अक्टूबर को, सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो ट्रेन (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित) रात 10 बजे टर्मिनल स्टेशनों से रवाना होगी। दिन के बाकी समय में मेट्रो सेवाएं नियमित शेड्यूल के अनुसार ही संचालित होंगी।