Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर आ रही है। एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो सूंकरा और पथराला नदी पर 18.28 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाए जाएंगे।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश की शिवालिक की पहाड़ियों से सटा हरियाणा का सबसे बड़ा खूबसूरत कलेसर नेशनल पार्क 1,1570 एकड़ में फैला हुआ है। जंगल के बीच से गुजरने वाली सूंकरा और पथराला नदी हैं। बरसात के दिनों में हर साल दोनों नदियों के साथ लगते गांवों का संपर्क तक टूट जाता है। अब दोनों नदियों के ऊपर 18.28 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
खबरों की मानें, तो 11.70 करोड़ रुपये की लागता से सूंकरा और 6.58 करोड़ रुपये की लागत से पथराला नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। सूंकरा यमुना नदी और पथराला दादूपुर हैड पर आकर मिल जाती है।
खबरों की मानें, तो सूंकरा पर 115 मीटर (377 फीट) और पथराला पर 92 मीटर (300 फीट) लंबाई होगी, लेकिन चौड़ाई साढ़े सात मीटर (24.66 फीट) होगी। दोनों पुलों में 15 किमी. की दूरी है। ऐसे में कृषि यंत्र के अलावा बड़ा वाहन गुजारने में आसानी भी होगी।
सूंकरा और पथराला दोनों ही बरसाती नदियां हैं। शिवालिक की पहाड़ियों पर भारी बारिश होने पर ये उफान पर आ जाती हैं। चिकन गांवों का आपस में कट जाते हैं। यहां तक किसी को आपातकालीन स्थिति में दूसरे छोर पर जाना होता है, तो जोखिम उठाकर नदी को पार करना पड़ता है। ग्रामीण सूखी नदियों के बीच से एक-दूसरे गांव में चले जाते हैं। बरसात के दिनों में समस्या हो जाती है। इस समस्या के बारे में ग्रामीणों ने साल 2022 में पुल बनाने की सरकार से मांग की गई थी। ऐसे में कलेसर, बंजारा बांस, कांसली, मोझूबांस, बाबूराम बांस कांसली, चिकन, मोजूबांस के लोगों को लाभ मिलेगा और बरसात के दिनों में उनका संपर्क नहीं टूटेगा।
क्या बोले अधिकारी
सिंचाई विभाग जगाधरी के एक्सईएन नितिन शांडिल्य ने बताया कि संकरा और पथराला दोनों नदियों पर पुलों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा नदियों के किनारे लगते गांवों को होगा। पुल के निर्माण के बाद गांव के लोगों की आवाजाही आसान होगी।