Breaking: विजिलेंस टीम ने असिस्टेंट टाउन प्लानर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस मामले में मांगे थे 10 हजार रुपए
May 28, 2025, 21:41 IST
Breaking: पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां विजिलेंस विभाग की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने नगर कौंसिल गुरदासपुर के असिस्टेंट टाउन प्लानर चरणजीत सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी ने यह रिश्वत एक आर्किटेक्ट से एन.ओ.सी. सर्टिफिकेट जारी करने के बदले में मांगी थी। विजिलेंस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गुरदासपुर निवासी आर्किटेक्ट अविनाश विधान ने श्री कृष्णा कॉलोनी, औजला रोड स्थित एक प्रॉपर्टी का एन.ओ.सी. प्राप्त करने के लिए नगर कौंसिल को आवेदन दिया था। लेकिन सहायक टाउन प्लानर चरणजीत सिंह जानबूझकर फाइल में आपत्तियां लगाकर एन.ओ.सी. जारी नहीं कर रहा था। शिकायतकर्ता अविनाश विधान ने जब चरणजीत सिंह से मिलकर इसका कारण पूछा, तो उसने एन.ओ.सी. देने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इस पर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग गुरदासपुर के डीएसपी को इस बारे में सूचना दी। टीम ने शिकायतकर्ता को 10 हजार रुपये देकर आरोपी को पैसे देने के लिए भेजा। जैसे ही चरणजीत सिंह ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया।
