आखिर कार का इंजन क्यों होता है सीज? कहीं आप तो नहीं करते ये गलती...जल्दी जानें

अगर आपके पास भी कार है या खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये जरूरी हो जाता है कि आप कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।
 
Why does a car's engine seize?
Car Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि कई कारों के इंजन अचानक सीज हो जाते हैं। क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? अगर नहीं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आपके पास भी कार है या खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये जरूरी हो जाता है कि आप कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। इनमें से एक बात तो बेहद खास है जिसका ध्यान रखना जरूरी हो जाता है और अगर ऐसा न किया जाए, तो आपकी कार का इंजन सीज हो सकता है। तो आइये आज हम आपको बताते है कि किस वजह कार का इंजन सीज हो सकता है। 

इस बात का रखें खास ध्यान

आपकी कार में इंजन ऑयल न खत्म हो और न ही कम हो। दरअसल, जब किसी भी गाड़ी का इंजन ऑयल अगर खत्म हो जाता है तो इसका सीधा बुरा असर इंजन पर पड़ता है और वो सीज हो जाता है। इसलिए हमेशा इंजन ऑयल का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं ये खत्म हो नहीं हो गया है।

जानें इंजन ऑयल खत्म होने के कारण:-

पहला कारण
आपको बता दें कि कार का इंजन ऑयल एकदम से खत्म नहीं होता बल्कि, इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। जैसे, अगर आप गाड़ी की समय पर सर्विस नहीं करवाते हैं और बिना सर्विस के ही लंबे समय तक गाड़ी चलाते हैं तो ऐसे में इंजन ऑयल एक समय सीमा पर जाकर खत्म हो सकता है। इससे इंजन सीज हो सकता है।

दूसरा कारण
इंजन ऑयल खत्म होने का दूसरा कारण है लीकेज। जी हां, अगर आपकी गाड़ी में कहीं लीकेज है या सील ढंग से नहीं लगी है आदि। ऐसे में धीरे-धीरे ये इंजन ऑयल लीक हो जाता है जिससे गाड़ी में इंजन ऑयल घटता रहता है और एक समय बाद खत्म हो जाता है। इसलिए अगर गाड़ी से थोड़ा सा भी इंजन ऑयल गिरे, तो तुरंत मैकेनिक के पास जाएं।

जरूरी बात 
अगर आपके पास कोई भी वाहन है तो आपको एक बात पर अमल करना चाहिए और वो है तय समय पर सर्विसिंग करवाना। सर्विसिंग में इंजन के पुर्जों की जांच होती है जिससे पता चल जाता है कि गाड़ी में क्या कमी है और नया इंजन ऑयल डाला जाता है।