चंडीगढ़ में सोलर एनर्जी से चार्ज होंगे वाहन, पब्लिक के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन; जानें खासियत

 
Vehicles will be charged with solar energy in Chandigarh

राजधानी चंडीगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने के लिए भी सोलर एनर्जी का ही इस्तेमाल होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने वाले सोलर एनर्जी सेट लगाने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि पहले फेज में शहर में चार जगह इस तरह के पब्लिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से एक पब्लिक चार्जिंग स्टेशन आईटी पार्क में DLF बिल्डिंग के पास बनेगा। 

एनर्जी शेड बनाकर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे

अफसरों का कहना है कि पार्किंग एरिया में सोलर एनर्जी शेड बनाकर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे और उससे बनने वाली बिजली से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज किया जाएगा। अभी सारंगपुर के बॉटेनिकल गार्डन में इसी तरह की एक पार्किंग बनी है, जहां सोलर एनर्जी से ईवी चार्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी चंडीगढ़ में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स की संख्या बढ़ रही है।

सोलर एनर्जी से जुड़े ये हैं बड़े प्रोजेक्ट

- आईटी पार्क में डीटी मॉल के पास करीब 1 मेगावॉट का सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्लांट लगेगा। यहां पार्किंग में पहले ही एक मेगावाट का प्लांट लगाया है। 
- ⁠दावा किया जा रहा है कि दूसरा प्लांट लगने पर यहां से करीब 2 मेगावाट बिजली जेनरेट होगी।

वहीं सेक्टर-39 वॉटर वर्क्स में चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से यहां ढाई मेगावॉट का प्लांट लगा था जो नॉर्थ इंडिया में सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट है। 

अब चार मेगावॉट का एक और प्लांट यहां लगेगा। चंडीगढ़ में 90 मेगावाट से ज्यादा कैपेसिटी के सोलर प्लांट लगा चुके हैं।

इसके साथ ही चार्जिंग स्टेशंस के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर काम हो रहा है। अभी शहर में करीब 35 चार्जिंग स्टेशन हैं, जिनमें कई तेज चार्जिंग वाले हैं और कई मध्यम गति वाले हैं।