Tunnel: हरियाणा के इस जिले से दिल्ली तक जमीन के अंदर बनेगी टनल, जाम से मिलेगी राहत

इस प्रोजेक्ट को लेकर अध्ययन शुरू कर दिया गया है। इस टनल को बनाने के लिए परिवहन मंत्रालय ने 30-40 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है।
 
Tunnel will be built from Haryana to Delhi
Tunnel: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रहे है। इसी बीच उन्होंने दिल्ली से गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए एक नई योजना बनाई है। जिससे लोगों को जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलेगी। गडकरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही दिल्ली से गुरुग्राम के बीच जमीन के अंदर एक टनल बनाई जाएगी। 

जानकारी के अनुसार ये टनल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से गुरुग्राम तक बनाई जाएगी। सरकार ने जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ये योजना बनाई है। दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने में काफी समय बर्बाद होता है। इस प्रोजेक्ट के बन जाने के बाद लोगों का काफी समय बच जाएगा। 

आधे समय में सफर होगा पूरा

दिल्ली से गुरुग्राम के बीच तक टनल रोड बन जाने के बाद यात्रा में आने वाला खर्च बी कम हो जाएगा और समय भी बचेगा। वर्तमान समय में दिल्ली से गुरुग्राम जाने में लगभग एक 1 घंटे का समय लगता है लेकिन इस टनल के बन जाने के बाद इस 30 किलोमीटर लंबे सफर को 15 मिनट पूरा किया जा सकेगा।

जानें कितना आएगा खर्च

गडकरी ने बताया कि इस टनल का निर्माण दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक किया जाएगा। इसको लेकर अध्ययन शुरू कर दिया गया है। इस टनल को बनाने के लिए परिवहन मंत्रालय ने 30-40 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है। इस टनल को बनाने का एकमात्र उद्देश्य यात्रा में लगने वाले खर्च और समय को बचाना और दिल्ली-गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम को कम करना है।