Transfer 2025: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अधिकारियों समेत कुल 105 का हुआ तबादला और प्रमोशन

 
Transfer 2025: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अधिकारियों समेत कुल 105 का हुआ तबादला और प्रमोशन
Transfer 2025: गुजरात के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। गुजरात के CM पटेल ने एक साथ 74 IPS और 31 SPS अधिकारियों के तबादले/प्रमोशन के आदेश जारी किए। CM पटेल ने एक ही बार में पूरे राज्य के पुलिस बेडे़ में बड़ा बदलाव कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने जिलों में कई साल से जमें तमाम ऑफिसर्स को हटा मुख्यालय की पोस्टिंग दी है। इनके स्थान पर सरकार ने नए अधिकारियों को मोर्चे पर लगाया है। एक अन्य आदेश में गुजरात सरकार ने 1991 बैच के IPS अधिकारी मनोज अग्रवाल को डायरेक्टर सिविल डिफेंस से हटाकर अब डीजीपी, CID (क्राइम एंड रेलवे) की जिम्मेदारी सौंपी है।

बड़े बदलाव

राज्य सरकार ने IPS और SPS ऑफिसर के ट्रांसफर और प्रमोशन में 2012 बैच के अधिकारी डॉ. करणराज वाघेला को SP वलसाड से हटाक अब सूरत सिटी में DCP (इकनॉमिक विंग) नियुक्त किया है। सरकार ने राजकोट सिटी में तैनात 2012 बैच के IPS एस वी परमार को जोन-1 DCP से हटाकर अब SRPF ग्रुप 15, मेहसाणा का कमांडेंट बनाया है। मोरबी के SP राहुल त्रिपाठी को सरकार ने हटाया है। उन्हें अहमदाबाद सिटी में एसओजी का DCP नियुक्त किया है। वडोदरा जिले के SP रोहन आनंद को भी राज्य सरकार ने हटा दिया है। उन्हें गांधीनगर में CID क्राइम की एंटी इकनॉमिक विंग में तैनाती दी गई है।

नर्मदा से हुआ तबादला

काफी समय से नर्मदा जिले के SP की जिम्मेदारी संभाल रहे 2015 बैच के IPS अधिकारी प्रशांत सुम्बे का सरकार ने तबादला कर दिया है। उन्होंने अब नर्मदा से हटाकर बनासकांठा जिले का SP बनाया है। कार्यक्षेत्र के हिसाब से देखें तो बनासकांठा जिला काफी बढ़ा है। ऐसे में यह उनके लिए प्रमोशन की तरह है। प्रशांत सुम्बे आप विधायक चैतर वसावा पर एक्शन लेने के बाद सुर्खियों में आए थे।

IPS सोनी को नई जिम्मेदारी

वडोदरा सिटी में DCP जोन-2 की जिम्मेदारी संभाल रहे 2017 बैच के IPS अधिकारी अभय सोनी को सरकार ने वडोदरा में ही नई तैनाती दी है। उन्हें सरकार ने नई नियुक्ति में डीआईजी वेस्टर्न रेलवे वडोदरा नियुक्त किया है। अभी तक यह जिम्मेदारी 2011 बैच की IPS अधिकारी सरोज कुमारी संभाल रही थीं। नवसारी के SP सुशील अग्रवाल को सरकार ने वडोदरा जिले का नया SP नियुक्त किया है। वह 2017 बैच के अधिकारी हैं। तो वहीं इसी बैच के दूसरी राहुल पटेल को तापी-व्यारा से हटाकर नवसारी का SP बनाया गया है।

हसन-मोमाया का भी तबादला

वडोदरा में DCP जोन-4 की जिम्मेदारी संभाल रही पन्ना एन मोमाया का भी तबदल हो गया है। अब उन्हें सूरत शहर में DCP (ट्रैफिक) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक अहमदाबाद में DCP ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे 2018 बैच के IPS अधिकारी सफीन हसन को महीसागर जिले का एस नियुक्त किया गया है।

पटेल का भी तबादला

अभी तक वडोदरा में DCP ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहीं SPS ऑफिसर्स ज्योति पटेल का भी तबादला हो गया है। उन्हें नर्मदा-एकतानगर SRPF ग्रुप 18 का कमांडेंट बनाया गया है। वडोदरा में ही तैनात SPS अधिकारी DCP जोन-1 जूली कोठिया का भी तबादला हो गया है। उन्हें DCP (स्पेशल ब्रांच) सूरत की जिम्मेदारी दी गई है।

कैसे हुए तबादले?

राज्य में पहली बार मुख्यमंत्री, गृह राज्य मंत्री और अपर मुख्य सचिव (गृह) विभाग ने नागरिकों के फीडबैक, पुलिस अधिकारियों के रिपोर्ट कार्ड और फीडबैक पर विचार किया करके आदेश जारी किए हैं। सरकार की बड़ी ट्रांसफर/प्रमोशन सूची में चारों शहरों के कुल 25 पुलिस अधीक्षकों और 32 पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। 

आदेश की खास बात यह है कि सीधी भर्ती के वर्ष 2019-20 के IPS अधिकारी को नगरीय क्षेत्र में में भेजा गया है। वर्ष 2018 या उससे ऊपर के अधिकारी को जिलों में और वर्ष 2012 व 2013 के अधिकारियों को नगरीय आर्थिक अपराध/CID/आर्थिक अपराध की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।