Traffic Advisory: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी, 19–20 दिसंबर को रोड डायवर्जन
Traffic नियंत्रित
जानकारी के मुताबिक, Traffic पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर 2025 को रात 9 बजे से 10 बजे तक दक्षिण मार्ग (Dakshin Marg) पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21–33/34) तक यातायात नियंत्रित रहेगा।इसके अलावा सरोवर पथ पर न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6–7/8 चौक) होते हुए लोक भवन पंजाब तक वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।
लागू रहेगी व्यवस्था
मिली जानकारी के अनुसार, वहीं 20 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक Traffic नियंत्रण लागू रहेगा। इस दौरान लोक भवन पंजाब से हीरा सिंह चौक तक, सरोवर पथ पर हीरा सिंह चौक से न्यू लेबर चौक तक तथा दक्षिण मार्ग पर न्यू लेबर चौक से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक यातायात को नियंत्रित किया जाएगा।
वैकल्पिक मार्ग
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ Traffic पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और Traffic से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए चंडीगढ़ Traffic पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करें। Traffic पुलिस के आधिकारिक हैंडल X और इंस्टाग्राम (@trafficchd) तथा फेसबुक (@ChandigarhTrafficPolice) पर रियल-टाइम अपडेट उपलब्ध रहेंगे।
सहयोग की अपील
मिली जानकारी के अनुसार, Traffic पुलिस ने कहा है कि इन अस्थायी प्रतिबंधों और डायवर्जन के कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए खेद है। साथ ही लोगों से यातायात पुलिस का सहयोग करने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
