Haryana News: हरियाणा में इन HCS अधिकारियों को बनाया जाएगा IAS, लिस्ट हुई जारी

 
Haryana News: हरियाणा में इन HCS अधिकारियों को बनाया जाएगा IAS, लिस्ट हुई जारी
Haryana : हरियाणा में 27 HCS अफसरों को IAS बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार इस महीने जुलाई में 27 HCS अफसरों को IAS अधिकारी का पद मिल सकता है। बताया जा रहा है कि UPSC से डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक 14 जुलाई को तय कर दी है। इसमें हरियाणा से मुख्य सचिव के अलावा एक सीनियर IAS शामिल होगा।

प्रदेश में IAS की कमी होगी पूरी

DCP की बैठक के बाद UPSC की ओर से HCS से IPS बनने वालों के नाम जारी कर दिए जाएंगे। प्रमोशन होने वालों में 2002 और 2004 बैच के IAS हैं। हालांकि, इसमें 2002 बैच की भर्ती के कुछ HCS का मामला कोर्ट में है। चार्जशीट में भी उनका नाम है। हरियाणा सरकार प्रमोशन को मंजूरी मिल गई है। वहीं, प्रमोशन से प्रदेश को नए IAS मिलने से चल रही कमी भी पूरी होगी। अभी प्रदेश आईएएस के 215 का कैडर हैं। इनमें से 35 पद खाली हैं। 27 HCS का प्रमोशन होता है तो IAS की संख्या बढ़कर 197 हो जाएगी। जिससे प्रशासनिक कार्यों में आसानी होगी।

इन HCS अधिकारियों को बनाया जाएगा IAS :

आपको बता दें कि जिन HCS अधिकारियों को IAS बनाया जाएगा उनमे बीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, सरिता मलिक, डॉ. मुनीष नागपाल, कुलधीर वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार-1, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सिंह सेहरावत-सत्येंद्र दूहन, मनीता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिंह, योगेश कुमार, वंदना दिसोदिया, जयदीप कुमार, संवर्तक सिंह खंगवाल, अनुरा ढालिया, योगेश मेहता, नवीन कुमार आहूजा नाम शामिल हैं।