युवाओं की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार खाते में भेजेगी 15 हजार रुपये, शुरू हुई ये नई योजना 

 
The government will send 15 thousand rupees to the accounts of the youth

देश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं को के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री  ने युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर जुटाने की खातिर पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का शुभारंभ कर है। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को अब 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक, करीब एक लाख करोड़ रुपये की इस योजना में अगले दो सालों  में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

हालांकि, इस योजना का ऐलान वैसे तो पिछले साल जुलाई के बजट में ही कर दिया गया था,  लेकिन इस पर काम 15 अगस्त 2025 से शुरू हो गया है। इससे पहले एक जुलाई 2025 को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे गी गई थी।