बच्चों के लिए लॉन्च होगा स्पेशल AI App, इस कंपनी ने किया ऐलान; जानें क्या होगा खास

आज के इस डिजिटल भरे जमाने में छोटे बच्चों से लेकर जवान सब सोशल मीडिया पर नए-नए एप का इस्तेमाल करते है। लेकिन अब तक मार्किट में स्पेशल बच्चों के लिए कोई AI एप नहीं आया है। ऐसे में इलॉन मस्क की कंपनी xAI अब बच्चों के लिए सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली AI एप लाने की तैयारी में हैं।
बच्चों के लिए किया जाएगा डिजाइन
मस्क ने रविवार को ऐलान किया कि जल्द ही नया एप ‘बेबी ग्रोक’ लॉन्च किया जाएगा, जो बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और उनकी उम्र के मुताबिक कंटेंट देगा। बेबी ग्रोक को पूरी तरह बच्चों के लिए डिजाइन किया जाएगा, जिसमें “एज-एप्रोप्रियेट” क्यूरेटेड कंटेंट मिलेगा और हर तरह का एडल्ट या सेंसेटिव मटेरियल ब्लॉक रहेगा। एप में पैरेंट्स के लिए भी कंट्रोल होंगे, जिससे वे एप के इस्तेमाल और सेटिंग्स पर निगरानी रख सकेंगे।
इस एप से विवादों में घिरी कंपनी
आपको बता दें कि इससे पहले xAI ने अपने AI चैटबॉट ग्रोक में एक नया फीचर लॉन्च किया, जिसे "कंपेनियन्स" नाम दिया गया। इसमें दो एनिमेटेड कैरेक्टर्स शामिल हैं- एक फ्लर्टी जापानी एनिमे कैरेक्टर "अनी" और एक गुस्सैल रेड पांडा "बैड रुडी"। ये दोनों यूजर्स के साथ बातचीत कर सकते हैं, लेकिन इनके बर्ताव ने विवाद खड़ा कर दिया है।