राहत! देश को मिलेंगी 3 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी मंजूरी

 
The country will get 3 new airlines.
केंद्र सरकार ने इंडिगो संकट के बाद तीन नए एयरलाइंस को मंजूरी दे दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तीन प्रस्तावित एयरलाइंस को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किया। दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते एविएशन मार्केट में बढ़ते डुओपॉली को लेकर चिंताओं के बीच कॉम्पिटिशन को बढ़ावा देना चाहती है।

आपको बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू  ने मंगलवार को कहा कि पिछले सप्ताह उन्होंने तीन नई एयरलाइंस की टीमों से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री ने एक्स पोस्ट मे लिखा, "पिछले एक हफ्ते में, भारतीय आसमान में उड़ान भरने की चाह रखने वाली नई एयरलाइंस - शंख एयर, अल हिंद एयर और सिलाई एक्सप्रेस की टीमों से मिलकर खुशी हुई। शंख एयर को पहले ही मंत्रालय से NOC मिल चुका है, अल हिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को इस हफ्ते NOC मिल गए हैं।"