Instagram पर रील मिनटों में होगी वायरल, बस इन टिप्स को चुपके से करें फॉलो

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर Reels बना रहे हैं लेकिन व्यूज नहीं आ रहे। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी Reel को वायरल कर सकते हैं।
 
Reels will go viral on Instagram in minutes

Instagram Tips: आज के इस डिजिटल भरे जमाने में हर कोई सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बारे में सोचता है। इनमें इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफ़ॉर्म है। लेकिन कुछ लोग बस यही सोचते रहते हैं कि अपनी पोस्ट पर ज्यादा व्यूज कैसे आएंगे। 

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर Reels बना रहे हैं लेकिन व्यूज नहीं आ रहे। या कुछ जिनकी रील्स को ठीकठाक लोग देख रहे हैं लेकिन फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनके जरिए आप अपनी Reel को वायरल कर सकते हैं।

यहां जानें रील वायरल करने के दमदार टिप्स

आपको बता दें कि वायरल रील बनाने के लिए सिर्फ अच्छी एडिटिंग या टॉपिक नहीं बल्कि कॉन्टेन्ट, टाइमिंग और ऑडियंस को समझना जरूरी है। ध्यान रहे कि रील में शुरुआती समय सबसे ज्यादा मायने रखता है। रील की शुरुआत दमदार बनाओ। कोई चौंकाने वाली बात, सवाल या मजेदार एक्सप्रेशन डालो।

ट्रेंडिंग का इस्तेमाल

Instagram पर जो गाने/ऑडियो ट्रेंड कर रहे हों यानी जिन पर खूब रील लोग बना रहे हों, उस गाने को अपनी रील में मिक्स करें। इससे रील ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।

रील को शॉर्ट और शार्प बनाएं 

इंस्टाग्राम यूजर्स को शॉर्ट और क्रिस्प कॉन्टेन्ट पसंद आता है। वो लंबी रील देखना कम पसंद करते हैं। इसलिए अपनी रील को शॉर्ट और फास्ट कट्स वाली रखें जिससे यह ज्यादा अट्रैक्टिव दिखे।

कैप्शन 

अपनी रील में कैप्शन और हुक लाइन डालना ना भूलें। जैसे: “ये ट्रिक हर किसी को पता होनी चाहिए!” इससे curiosity बढ़ती है और लोग रील देखते हैं। ध्यान रहे, आपकी रील ऐसी हो कि इसमें मंत्रा हो ऐसा- कुछ सिखाओ, हंसाओ, या हैरान कर दो।

चेहरे की अहमियत

रील देखने वाले इंसान हैं तो उन्हें रील में दिखने वाली बनावटी चीजों से ज्यादा इंसान देखना ही पसंद होता है। इंसानों से लोग ज़्यादा कनेक्ट करते हैं। आंखों में देखो, हंसो, एक्टिंग करो।

वीडियो क्वालिटी

ध्यान रहे कि वीडियो क्वॉलिटी Reel को ज्यादा देखे जाने की संभावना को और बढ़ा देती है। Natural light या रिंग लाइट का इस्तेमाल करें। ये तो आप भी जानते ही होंगे कि धुंधले या खराब क्वॉलिटी वाले वीडियो वायरल नहीं होते।

सही टाइमिंग

रील पोस्ट करने की सही टाइमिंग जरूरी है। आप चाहते हैं कि रील वायरल हो तो इसे सही वक्त पर पोस्ट करें:

-सुबह 9–11 बजे

-शाम 6–8 बजे

रील पोस्ट करने के लिए छुट्टी का दिन और रविवार सबसे अच्छा दिन माना जाता है। इसके साथ ही हैशटैग का भी सही इस्तेमाल किया जाए।