Rajvir Jawanda: नहीं रहे पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, अस्पताल में ली अंतिम सांस

 
Rajvir Jawanda: नहीं रहे पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, अस्पताल में ली अंतिम सांस

Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, 35 साल के सिंगर बाइक एक्सीडेंट के बाद से ही वेंटिलेटर पर थे। मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा 27 सितंबर को हुआ था जिसके बाद से उनका इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था। Rajvir Jawanda News

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि जवंदा का 27 सितंबर को बाइक राइडिंग के वक्त बद्दी से शिमला जाते वक्त पिंजौर में एक्सीडेंट हो गया था। वहां से उन्हें अस्पताल लाते वक्त हार्ट अटैक भी आ गया था। Singer Rajvir Jawanda News

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक्स हैंडल के जरिए राजवीर जवांदा के निधन पर शोक जताया है। उनके अलावा, मशहूर पंजाबी स्टार हिमांशी खुराना ने भी सोशल मीडिया के जरिए ट्रिब्यूट दिया है।

Punjabi Singer Rajvir Jawanda News

Punjabi Singer Rajvir Jawanda News