Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन रूटों पर जाने वाली सभी ट्रेनें रहेगी रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.11.25 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 24.11.25 को (01 ट्रिप) हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 26.11.25 को (01 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 12940, जयपुर-पुणे रेलसेवा दिनांक 11.11.25, 15.11.25, 18.11.25, 22.11.25, 02.12.25, 06.12.25, 09.12.25 व 13.12.25 को (08 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 12939, पुणे-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.11.25, 26.11.25, 30.11.25 व
07.12.25 को (04 ट्रिप) पुणे से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर रेलसेवा दिनांक 21.11.25 से 08.12.25 तक (18 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह दुर्गापुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 से 09.12.25 तक (18 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 12968, जयपुर-चैन्न्ई रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को (01 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 08.11.25, 11.11.25, 13.11.25, 16.11.25, 18.11.25, 20.11.25, 25.11.25, 27.11.25, 29.11.25, 02.12.25, 06.12.25, 09.12.25 व 11.12.25 को (13 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर (09.45 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 09.11.25, 14.11.25, 17.11.25 से 18.11.25, 21.11.25 से 10.12.25, 13.12.25 को (29 ट्रिप) उदयपुर सिटी के स्थान पर जयपुर से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 09.11.25, 14.11.25, 17.11.25 से 18.11.25, 21.11.25 से 10.12.25, 13.12.25 को (29 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 20951, ओखा-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 08.12.25 को (01 ट्रिप) ओखा से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक ही संचालित होगीै। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 20952, जयपुर-ओखा रेलसेवा जो दिनांक 08.12.25 को (01 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 13.11.25, 20.11.25, 27.11.25 व 11.12.25 को (04 ट्रिप) नागपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगीै। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर रेलसेवा दिनांक 14.11.25, 21.11.25, 28.11.25 व 12.12.25 को (04 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 22933, बान्द्रा टर्मिनस -जयपुर रेलसेवा दिनांक 10.11.25, 17.11.25, 24.11.25, 01.12.25 व 08.12.25 को (05 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर (09.45 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
16. गाडी संख्या 22934, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 11.11.25, 18.11.25, 25.11.25, 12.12.25 व 09.12.25 को (05 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर सांगानेर 13.30 बजे प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
17. गाडी संख्या 51973, मथुरा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.11.25 से 13.12.25 तक (35 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
18. गाडी संख्या 51974, जयपुर- मथुरा रेलसेवा दिनांक 09.11.25 से 13.11.25 तक (35 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
19. गाडी संख्या 07019, जयपुर-हैदराबाद स्पेषल रेलसेवा दिनांक 23.11.25, 30.11.25 व 07.12.25 को (03 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
20. गाडी संख्या 07020, हैदराबाद-जयपुर स्पेषल रेलसेवा जो दिनांक 21.11.25, 28.11.25 व 05.12.25 को (05 ट्रिप) हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
21. गाडी संख्या 09001, मुम्बई सेट्रल-खतीपुरा रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25, 29.11.25, 03.12.25, 06.12.25 व 08.12.25 को (05 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
22. गाडी संख्या 09002, खातीपुरा-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा दिनांक 23.11.25, 30.11.25, 06.12.25, 07.12.25 व 09.12.25 का (05 ट्रिप) खातीपुरा के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
23. गाडी संख्या 12403/20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 08.11.25 से 12.12.25 तक (35 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा (12.00 बजे) तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
24. गाडी संख्या 12404/20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 09.11.25 से 13.12.25 तक (35 ट्रिप) लालगढ के स्थान पर खातीपुरा से 15.18 बजे संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लालगढ-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
25. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-दौराई शताब्दी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.11.25 से 13.12.25 तक (35 ट्रिप) नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा (10.15 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-दौराई के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
26. गाडी संख्या 12016, दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.11.25 से 13.12.25 तक (35 ट्रिप) दौराइ के स्थान पर खातीपुरा से 18.09 बजे संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दौराई-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
27. गाडी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 से 09.12.25 तक (18 ट्रिप) आगरा फोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा (09.45 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
28. गाडी संख्या 12196, अजमेर- आगरा फोर्ट रेलसेवा दिनांक 22.11.25 से 09.12.25 तक (18 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से 17.29 बजे संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
29. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 09.11.25, 14.11.25, 22.11.25, 23.11.25, 24.11.25, 06.12.25 व 09.12.25 को (07 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से 16.43 बजे संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
30. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.11.25, 13.11.25, 21.11.25, 22.11.25, 23.11.25, 05.12.25 व 08.12.25 को (07 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा (09.00 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
31. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 21.11.25 से 08.12.25 तक (18 ट्रिप) जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह कोटा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
32. गाडी संख्या 12182, अजमेर- जबलपुर रेलसेवा दिनांक 22.11.25 से 09.12.25 तक (18 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर कोटा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर- कोटा मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
33. गाडी संख्या 12395, राजेन्द्रनगर टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 26.11.25 व 03.12.25 को (02 ट्रिप) राजेन्द्रनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर (12.50 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-अजमेर मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
34. गाडी संख्या 12396, अजमेर- राजेन्द्रनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.11.25 व 05.12.25 को (02 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर सांगानेर से 03.10 बजे संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर- सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 10.11.25, 11.11.25, 13.11.25, 17.11.25, 18.11.25, 22.11.25, 24.11.25, 27.11.25, 01.12.25, 02.12.25, 06.12.25, 08.12.25, 09.12.25 व 13.12.25 को (14 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेषनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 09.11.25 से 12.11.25, 14.11.25, 22.11.25 से 24.11.25, 26.11.25 से 28.11.25, 30.11.25 से 02.12.25, 06.12.25 से 09.12.25 तक (18 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.11.25 से 11.11.25, 13.11.25, 21.11.25 से 23.11.25, 25.11.25 से 27.11.25, 29.11.25 से 01.12.25, 05.12.25 से 08.12.25 तक (18 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किषनगंज रेलसेवा जो दिनांक 10.11.25, 11.11.25, 13.11.25, 17.11.25, 18.11.25, 24.11.25, 27.11.25, 01.12.25, 02.12.25, 08.12.25 व 09.12.25 को (11 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 25.11.25 व 09.11.25 को (02 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.11.25, 20.11.25, 21.11.25, 27.11.25, 05.12.25 व 12.12.25 को (06 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
7. गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 25.11.25 व 02.12.25 को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी- रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
8. गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 08.11.25, 11.11.25, 22.11.25, 25.11.25, 29.11.25, 06.12.25 व 09.12.25 को (07 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
9. गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय- पोरबंदर रेलसेवा जो दिनांक 24.11.25, 27.11.25, 01.12.25, 04.12.25 व 08.12.25 को (05 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रेवाडी, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
10. गाडी संख्या 20940, सुल्तानपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 26.11.25 व 03.12.25 को (02 ट्रिप) सुल्तानपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रेवाडी, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
11. गाडी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 29.11.25 व 06.12.25 को (02 ट्रिप) वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
12. गाडी संख्या 12977, एर्नाकुलम-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 23.11.25, 30.11.25 व 07.12.25 को (03 ट्रिप) एर्नाकुलम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भीलवाडा, बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
13. गाडी संख्या 12978, अजमेर-एर्नाकुलम रेलसेवा जो दिनांक 21.11.25, 28.11.25 व 05.12.25 को (03 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-कोटा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बिजयनगर, भीलवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
14. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.12.25 को (01 ट्रिप) दुर्ग से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भीलवाडा, बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
15. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 23.11.25 व 07.12.25 को (02 ट्रिप) दुर्ग से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भीलवाडा, बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
16. गाडी संख्या 19402, लखनऊ-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 25.11.25 व 02.12.25 को (02 ट्रिप) लखनऊ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-कोटा-आणंद होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सावाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, आणंद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
17. गाडी संख्या 09202, अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 25.11.25 को (01 ट्रिप) अयोध्या कैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-कोटा-आणंद-अहमदाबाद-विरमगाम होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सावाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, आणंद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
18. गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर रेलसेवा जो दिनांक 26.11.25 व 03.12.25 को (02 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-कोटा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बिजयनगर व भीलवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
19. गाडी संख्या 09628, सोलापुर- अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 27.11.25 व 04.12.25 को (02 ट्रिप) सोलापुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भीलवाडा व बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
20. गाडी संख्या 18573, विषाखापट्टनम-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 27.11.25 को (01 ट्रिप) विषाखापट्टनम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सोगरिया-गुडला-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर व मारवाड जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रीशड्यूल रेलसवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12239, मुम्बई सेट्रल-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.11.25 को मुम्बई सेट्रल से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा की देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदह रेलसेवा दिनांक 09.11.25 से 14.11.25, 17.11.25 से 18.11.25, 21.11.25 से 24.11.25, 26.11.25 से 28.11.25, 30.11.25 से 02.12.25, 06.12.25 से 10.12.25 व 13.12.25 को (24 ट्रिप) अजमेर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटा 15 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 14853/63/65, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 08.11.25 से 12.12.25 तक (35 ट्रिप) वाराणसी सिटी से अपने निर्धारित समय से 04 घंटा 10 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 14854/64/66, जोधपुर- वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 09.11.25 से 13.12.25 तक (35 ट्रिप) जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटा की देरी से प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को (01 ट्रिप) इंदौर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटा की देरी से प्रस्थान करेगी।
6. गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 27.11.25 व 04.12.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटा 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
7. गाडी संख्या 12239, मुम्बई सेट्रल-हिसार रेलसेवा दिनांक 23.11.25, 25.11.25 व 07.12.25 को (03 ट्रिप) मम्बई सेट्रल से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 15.11.25, 19.11.25, 20.11.25, 04.12.25 व 11.12.25 को (05 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 15.11.25, 16.11.25, 19.11.25, 20.11.25, 11.12.25 व 12.12.25 को (06 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा जो दिनांक 23.11.25 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी-जयपुर के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
5. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 24.11.25 को दुर्ग से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
6. गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 20.11.25 व 04.12.25 को (02 ट्रिप) कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह बांदीकुई-जयपुर के मध्य 01 घंटा रेगुलेट रहेगी।
7. गाडी संख्या 09620, रांची-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 23.11.25 को (01 ट्रिप) रांची से प्रस्थान करेगी वह सवाईमाधोपुर-जयपुर के मध्य 01 घंटा रेगुलेट रहेगी।
8. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 09.11.25, 14.11.25, 22.11.25, 24.11.25, 06.12.25 व 09.12.25 को (06 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
9. गाडी संख्या 20951, ओखा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.11.25 को (01 ट्रिप) ओखा से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
10. गाडी संख्या 12240, हिसार-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा जो दिनांक 09.12.25 को (01 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
11. गाडी संख्या 20472, पुरी-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 26.11.25 को (01 ट्रिप) पुरी से प्रस्थान करेगी वह सावाईमाधोपुर-जयपुर के मध्य 01 घंटा रेगुलेट रहेगी।
12. गाडी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 24.11.25 को (01 ट्रिप) तिरूपति से प्रस्थान करेगी वह सावाईमाधोपुर-जयपुर के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
13. गाडी संख्या 19202, अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 02.12.25 को (01 ट्रिप) अयोध्या कैंट से प्रस्थान करेगी वह बांदीकुई-जयपुर के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
14. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 11.11.25 व 30.11.25 को (02 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर-जयपुर के मध्य 35 मिनट रेगुलेट रहेगी।
नोटः- उपरोक्त ब्लॉक अवधि के दौरान शैडो ब्लॉक में गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर भी तकनीकी कार्य किया जायेगा।