New Road : खरखौदा-दिल्ली रोड के फेज-2 का काम जल्द होगा शुरू, 6 करोड़ रुपये होंगे खर्च!
Jul 7, 2025, 08:50 IST

New Road : केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रहे है। लोगों को बेहतर रोड सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा ये प्रयास किये जा रहे हैं। इस बीच, खरखौदा-दिल्ली रोड के फेज-2 का काम शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर PWD विभाग ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए टेंडर आमंत्रित करके कंपनियों से आवेदन भी मांगे गए हैं। विभाग का कहना है कि टेंडर छोड़कर इस सड़क के बाकी हिस्से को बनाने का काम भी शुरु कर दिया जाएगा। सड़क बन जाने के बाद लोगों को खस्ताहाल सड़क और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि सड़क के दूसरे चरण के के निर्माण पर करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।