हरियाणा के हिसार में 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन का इंतकाल दर्ज करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दो माह पहले उसके पिता द्वारा 7 कनाल जमीन उसके बच्चो के नाम व 7 कनाल जमीन उसके भाई के बच्चो के नाम करवाई थी। जमीन का इन्तकाल राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के सम्बन्ध में जब हल्का पटवारी मंगतराम उपरोक्त से मिला तो उसने जमीन का इन्तकाल दर्ज करने की एवज में 12,000/-रू. रिश्वत की मांग की गई।
इसके उपरान्त दिनंाक 30.7.2025 को वह ओर उसकी पत्नी दोबारा मंगत राम पटवारी से पटवार भवन, हिसार में जाकर इन्तकाल दर्ज करने की लिये मिले तो आरोपी अब उससे जमीन का इन्तकाल दर्ज करने की एवज में 10,000/-रू. नकद रिश्वत की मांग कर रहा है।
राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरियाणा प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो इस सम्बन्ध में सूचना राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला के टोल फ्री न. 1800-180-2022 व 1064