अब बाइक, ट्रैक्टर और ऑटो वालों को भी देना होगा Toll Tax, सभी वाहनों की रेट लिस्ट हुई जारी 

अब बाइक ट्रैक्टर और ऑटो वालों पर भी टोल टैक्स लगेगा। यह दरें टोल प्लाजा व बूथों के सिस्टम में दर्ज की जा रही हैं। 
 
Now bikers will also have to pay Toll Tax,

Toll Tax: बाइक, ट्रैक्टर और ऑटो वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। यूपीडा ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल दरों का निर्धारण कर दिया है। अब बाइक ट्रैक्टर और ऑटो वालों पर भी टोल टैक्स लगेगा। यह दरें टोल प्लाजा व बूथों के सिस्टम में दर्ज की जा रही हैं। लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक, आटो और ट्रैक्टर को एक समान टोल चुकाना होगा। 

मासिक पास भी बनाए जाएंगे

यानी की अब बाइक से फर्राटा भरने पर पैसे लगेंगे। इन पर फास्टैग न होने के कारण रुपये नकद लिए जाएंगे। आपको बता दें कि वाहन स्वामियों की सहूलियत के लिए मासिक पास भी बनाए जाएंगे। इस पास पर अधिकतम 20 यात्रा की जा सकेगी। 

टोल टैक्स वसूली की सूचना के लिए लगाए गए बोर्ड पर गुरुवार से दरें लिखने का काम शुरू हो जाएगा। यूपीडा ने दो टोल बूथों के बीच की दूरी और आधारभूत संरचना के आधार पर टोल की दरों का निर्धारण किया है।

Toll Tax

Toll Tax

Toll Tax

Toll Tax