Ganga Expressway से कनेक्ट होगा नोएडा एयरपोर्ट, 56 गांवों की चमकेगी किस्मत
 
Noida airport will be connected to Ganga Expressway

Ganga Expressway : उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने की योजना पर काम तेजी से शुरू हुआ है। जानकारी के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट वाले 74 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे के रूट का डिजाइन तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने गुरुवार को बैठक की है और परियोजना के 20 किलोमीटर लंबे हिस्से की रूप रेखा पर चर्चा की है।  

यह हिस्सा YEIDA के अधिकार क्षेत्र से होकर गुजरेगा। अधिकारियों ने बताया कि इसकी विस्तृत डिजाइन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।


खबरों की मानें, तो नोएडा में प्रस्तावित नया ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे करीब 120 मीटर चौड़ा होगा। इसकी शुरुआत यमुना एक्सप्रेसवे के 24वें KM पर स्थित फिल्म सिटी के पास से होगी। यह लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर जिले के स्याना के नजदीक गंगा एक्सप्रेसवे के 44.3 किलोमीटर बिंदु तक पहुंचेगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, खुर्जा और स्याना जैसे जिलों को सीधे जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट करना है।

मीटिंग में प्रस्तावित रूट पर हुई चर्चा

खबरों की मानें, तो इस मीटिंग में यूपीईडा (UPEIDA) के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसपी शाही और यीडा (YEIDA) के सीईओ आरके सिंह ने मिलकर प्रस्तावित रूट पर चर्चा की है। इस दौरान अंडरपास, यू-टर्न और एलिवेटेड हिस्सों जैसी इंजीनियरिंग संरचनाओं पर भी विस्तार से भी विचार किया गया, ताकि पास के सेक्टरों और गांवों की कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा सके।

56 गांवों की जमीन से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे 

बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे का मार्ग कुल 56 गांवों की जमीन से होकर गुजरेगा। इन जमीनों का अधिग्रहण किसानों की सहमति से किया जाएगा। फिलहाल, मुआवजे की दरों की निर्धारण प्रक्रियाधीन है। 

परियोजना का लागत का आकलन

परियोजना की अनुमानित लागत भूमि अधिग्रहण को छोड़कर करीब 60 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर आंकी गई है। एक्सप्रेसवे के बन जाने पर यात्रियों को गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रा समय कम होगा और औद्योगिक क्षेत्रों की लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

क्या बोले अधिकारी 

खबरों की मानें, तो एसपी शाही ने बताया कि नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने का काम करेगा। कुल 74 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में से लगभग 20 किलोमीटर हिस्सा यीडा के अधिकार क्षेत्र में आएगा। गुरुवार को हुई बैठक में अलाइनमेंट से जुड़ी सभी प्रमुख बातें तय की गईं है।