नए साल पर बस यात्रियों की हुई मौज, इस शहर में टूरिस्टर के लिए चलेंगी स्पेशल बसें
नए साल पर यात्रियों को राहत
बता दें कि यात्रियों को एक सप्ताह तक इन बसों की सुविधा दी जाएगी, ताकि नए साल पर उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि नए साल के जश्न को देखते हुए काफी संख्या में लोग हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार और हल्द्वानी जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी बसों की संख्या को बढ़ा दिया गया है।
मौजूदा समय में 305 बसों का संचालन
मौजूदा समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में करीब 305 बसों का संचालन किया जाता है, जिनमें से 188 बसें केवल नोएडा डिपो के अंदर आती है।
जानें टिकट कैसे करें बुक ?
नोएडा डिपो की सभी बसें साधारण और सीएनजी से चलती हैं। डिपो से प्रदेश के कई शहरों के लिए पहले से नियमित बस सेवाओं की सुविधा दी जा रही है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा की गई है। यात्री उत्तरप्रदेश निगम की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsrtc.up.gov.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।
गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार के मुताबिक, अभी नोएडा डिपो से हरिद्वार के लिए 4, कोटद्वार के लिए 4, देहरादून के लिए 1 और हल्द्वानी के लिए 1 बस नियमित रूप से चलाई जा रही है। लेकिन 30 दिसंबर से हर शहर के लिए 2 से 3 एक्स्ट्रा बसों को अस्थायी रूप से चलाया जाएगा। ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
