दिल्ली-NCR में यहां बनेगें नए U-Turn, ये सड़कें भी होगी चौड़ी, लोगों को मिलेगा मोटा फायदा

 
दिल्ली-NCR में यहां बनेगें नए U-Turn, ये सड़कें भी होगी चौड़ी, लोगों को मिलेगा मोटा फायदा
Delhi-NCR वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। Delhi-NCR के विकास की गति देने के लिए कई परियोजना पर काम हो रही है, इसी कड़ी में Greater Noida वेस्ट में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। गौड़ सिटी-1 और गौड़ सिटी-2 के बीच स्थित मुख्य सड़क पर जल्द ही U-Turn का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही इस मार्ग पर सर्विस रोड को चौड़ा करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना के पूरा होने से आसपास की सोसाइटियों में रहने वाले करीब डेढ़ लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी।

ये सड़क भी होगी चौड़ी Delhi-NCR News

जानकारी के मुताबिक, Greater Noida प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई लगभग साढ़े तीन मीटर है, जिसके कारण दो वाहनों का एक साथ निकलना मुश्किल हो जाता है। अब इस सर्विस रोड को बढ़ाकर पांच मीटर चौड़ा किया जा रहा है, ताकि दो वाहन आसानी से आ-जा सकें। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क करीब 600 मीटर लंबी है और इसके चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा होने के बाद अगले सप्ताह U-Turn के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।

ट्रैफिक से राहत Delhi-NCR News

जानकारी के मुताबिक, इस मार्ग से गौड़ सिटी-1 और गौड़ सिटी-2 की 20 से अधिक सोसाइटियों के निवासी रोजाना आवागमन करते हैं। इसके अलावा क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। सुबह और शाम के समय ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। U-Turn बनने और सड़क चौड़ी होने से ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सकेगा।

नए U-Turn Delhi-NCR News

मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा गौड़ चौक और तिगरी के बीच स्थित 60 मीटर चौड़ी सड़क पर भी एक नए U-Turn का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, खजूर चौक के पास तिगरी गोलचक्कर से पहले बनने वाले इस U-Turn से गौड़ सिटी-2 की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी। इससे तिगरी गोलचक्कर पर लगने वाले जाम में भी कमी आएगी। 

ACEO ने दी जानकारी Delhi-NCR News

मिली जानकारी के अनुसार, Greater Noida प्राधिकरण के SEO सुमित यादव ने कहा कि गौड़ सिटी-1 और 2 के बीच U-Turn का निर्माण वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो चुका है और इसे जल्द पूरा किया जाएगा।