New Road : इस जिले में तीन सड़कें और नालों का होगा निर्माण, करोड़ों में आएगी लागत

 
Three roads will be constructed in this district
New Road : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री मंत्री नितिन गडकरी लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रहे है। लोगों को बेहतर रोड सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा ये प्रयास किये जा रहे हैं। इसी बीच बिहार के लोगों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। राजधानी पटना में एक साथ तीन सड़कों और नालों के निर्माण को लेकर शनिवार को विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने शिलान्यास किया। 

आपको बता दें कि दीघा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 के इंद्रपुरी और पूर्वी पटेल नगर में तकरीबन 3.13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़कों और अंडरग्राउंड नालों का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से लोगों को जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी और साथ में -जाने में भी सुविधा होगी। 

जानें कितनी आएगी लागत

मिली जानकारी के अनुसार इंद्रपुरी के शिव मंदिर से उदय चौक और भगवान दुबे के घर से उपाध्याय के मकान यानी रोड संख्या 10 तक की सड़क और नाला की लागत 1.44 करोड़ रुपए है। रोड संख्या 6 में कामता सिंह के मकान से सुशील पांडेय के मकान तक बनने वाली सड़क और नाला के लिए 77.92 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। शिवपुरी मानस मार्ग नाले से पूर्वी पटेल नगर के रोड संख्या 2 तक की सड़क और नाला की लागत 90.57 लाख रुपए है। 

स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत 

इन तीनों सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत होगा। डॉ. चौरसिया ने बताया, स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। जलभराव के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इंद्रपुरी और पूर्वी पटेल नगर के सैकड़ों लोगों को अब जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी और आने-जाने के लिए अच्छे रास्ते मिलेंगे।