New Road : हरियाणा में यहां बनेगी 42 करोड़ की सड़क, हजारों लोगों को मिलेगी राहत; जानें क्या रहेगा रुट

 इस प्रोजेक्ट के लिए GMDA द्वारा अगले हफ्ते DPR तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार इसके निर्माण पर करीब 42 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
 
A road worth 42 crores will be built here in Haryana
New Road : केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा की साइबर सिटी में अब हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने सेक्टर-78 और सेक्टर-80 के बीच की मुख्य सड़क को चौड़ा और आधुनिक बनाने का फैसला किया है। 

42 करोड़ रुपये आएगा खर्च 

इस प्रोजेक्ट के लिए GMDA द्वारा अगले हफ्ते DPR तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार इसके निर्माण पर करीब 42 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। फिलहाल यह सड़क तीन लेन की है और जगह-जगह अतिक्रमण होने के कारण यातायात में खासी दिक्कतें आती हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 30 से 40 हजार वाहन गुजरते हैं जो तावडू से नौरंगपुर होते हुए सीधे दिल्ली-जयपुर हाइवे से जुड़ते हैं।

अगले सप्ताह निकलेगा टेंडर

आपको बता दें कि मानेसर पुलिस लाइन भी इसी सड़क पर स्थित है। सड़क की कुल लंबाई लगभग 2300 मीटर और चौड़ाई 84 मीटर प्रस्तावित है। इसमें 44 मीटर हिस्से में तीन-तीन लेन की मुख्य सड़क, दो-दो लेन की सर्विस रोड, फुटपाथ और बरसाती पानी की निकासी के लिए नाला शामिल होगा।

बाकी हिस्से में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी, जिससे क्षेत्र में हरियाली और सौंदर्य दोनों को बढ़ावा मिलेगा। GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा का कहना है कि इस मुख्य सड़क के निर्माण की डीपीआर के लिए अगले सप्ताह टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।