New Expressways : यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी ये खास सुविधा

 दोनों एक्सप्रेसवे का निर्माण दो महीने में शुरू हो जाएगा। यह कार्य 22 से 24 माह तक चलेगा। एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा भी बनेंगे। 
 
2 new expressways will be built here
New Expressways : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रहे है। लोगों को बेहतर रोड सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा ये प्रयास किये जा रहे हैं। इसी बीच UP के लोगों के लोगों के लिए एक अच्छी  खबर आई है। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए NHAI ने एक बड़ा फैसला लिया है। लखनऊ एक्सप्रेसवे के बाद दो और एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे और इन पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी ये सुविधाएं 

NHAI द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का निर्माण दो महीने में शुरू हो जाएगा। यह कार्य 22 से 24 माह तक चलेगा। दोनों एक्सप्रेसवे आगरा से शुरू होंगे। चार्जिंग स्टेशन के अलावा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा, एक से दो पेट्रोल और CNG पंप होंगे। इसके लिए जगह चिन्हित करने का काम चालू हो गया है।

6 लेन के होंगे दोनों एक्सप्रेसवे 

ग्वालियर और अलीगढ़ दोनों एक्सप्रेसवे 6 लेन के होंगे। इनका निर्माण NHAI ग्वालियर और आगरा खंड द्वारा किया जाएगा। बताया जा रहा यही कि ग्वालियर एक्सप्रेसवे के एक तरफ दो और दूसरी तरफ दो चार्ज पॉइंट लगेंगे। एक प्वाइंट में एक समय में दो वाहन चार्ज हो सकेंगे। इसमें 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। 

इसी तरह से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ दो-दो स्टेशनों का निर्माण होगा। पुरुष और महिला शौचालय अलग बनेंगे। फूड प्लाजा में वेज और नानवेज खाना मिलेगा।

अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर कितनी आएगी लागत ?

आपको बता दें कि खंदौली से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे तक 64 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनेगा। यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इससे हाथरस और अलीगढ़ पहुंचना आसान हो जाएगा। 3400 करोड़ रुपये से बन रहे एक्सप्रेसवे का निर्माण अक्टूबर से चालू होगा।

यह कार्य 24 माह में पूरा होगा। खंदौली से टेढ़ी बगिया चौराहा तक हाथरस रोड का चौड़ीकरण होगा। डिवाइडर बनाया जाएगा। टेढ़ी बगिया चौराहा से रामबाग चौराहा तक एलीवेटेड रोड बनेगा।

ग्वालियर एक्सप्रेसवे का निर्माण 4200 करोड़ में 

जानकरी के अनुसारग्वालियर से रोहता, आगरा तक एक्सप्रेसवे का निर्माण 4200 करोड़ रुपये से किया जा रहा है। चंबल नदी पर हैंगिंग पर ब्रिज बनेगा। इसकी अनुमति मिल चुकी है। अक्टूबर से एनएचएआइ ग्वालियर खंड द्वार कार्य चालू किया जाएगा। यह कार्य 24 माह तक चलेगा।

एक्सप्रेसवे बनने से आगरा से ग्वालियर की दूरी 88 किमी रह जाएगी। इससे यह सफर डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। अभी दो से ढाई घंटे तक लगते हैं। एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड के तीसरे चरण से जुड़ेगा। इससे यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे या फिर नेशनल हाईवे-19 पहुंचना आसान हो जाएगा।