New Expressway: दिल्‍ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनेगा ये नया एक्‍सप्रेसवे, ये रहेगा पूरा रूटमैप 

 
New Expressway: दिल्‍ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनेगा ये नया एक्‍सप्रेसवे, ये रहेगा पूरा रूटमैप 
New Expressway: दिल्‍ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्‍ली-NCR में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक और एक्‍सप्रेसवे बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 30 KM का यह एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा, जो जेवर एयरपोर्ट से निकलकर सीधे दिल्‍ली आएगा। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह नया रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे के समानांतर ही चलेगा और यमुना नदी को पार करते हुए पुस्‍ता रोड से जाकर मिलेगी। यह सड़क नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे के साथ ही यमुना एक्‍सप्रेसवे के साथ-साथ चलकर दिल्‍ली तक पहुंचेगी। New Expressway in NCR

जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्‍ट को सबसे पहले गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने आगे बढ़ाया था और अब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस प्रोजेक्‍ट को अपना समर्थन दिया है। नितिन गडकरी पिछले दिनों जेवर एयरपोर्ट के दौरे पर गए थे तो उन्‍होंने इस प्रोजेक्‍ट को फंडिंग देने का भी ऐलान किया। मिली जानकारी के अनुसार, उन्‍होंने कहा कि नया एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली-NCR में विकास का नया रास्‍ता तैयार करेगा। अभी इस दूरी को तय करने में करीब 2 घंटे का समय लग जाता है, जिसे नए एक्‍सप्रेसवे से महज 30 मिनट में पूरा कर सकेंगे। New Expressway in NCR

1.20 लाख करोड़ के प्रोजेक्‍ट

मिली जानकारी के अनुसार, नितिन गडकरी ने कहा कि यह प्रोजेक्‍ट दिल्‍ली-NCR में चल रहे तमाम प्रोजेक्‍ट का ही एक हिस्‍सा है। अभी NCR में करीब 1.20 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट वल रहे हैं, जिसका आधा काम पूरा भी हो चुका है। आने वाले समय में सरकार यहां 40 से 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश और करने के लिए तैयार है। New Expressway in NCR

जानकारी के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर एक्‍सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए यमुना नदी के समानांतर एक नया एक्‍सप्रेसवे बनाने की मंजूरी नोएडा अथॉरिटी मार्च, 2025 में ही दे दी थी, जिस पर अब काम शुरू होगा।

वाहनों का दबाव New Expressway in NCR

मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर अभी वाहनों का भारी दबाव रहता है। इस रोड पर रोजाना करीब 5 लाख वाहन गुजरते हैं, जिससे अक्‍सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जानकारी के मुताबिक, इस एक्‍सप्रेसवे पर अभी रोजाना करीब 2 लाख वाहन तो सिर्फ डीएनडी से ही गुजरते हैं, जबकि बाकी वाहन चिल्‍ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज और नोएडा के बड़े सेक्‍टर्स जैसे 15,16, 18 और 37 से भी वाहन इस एक्‍सप्रेसवे पर आते हैं। New Expressway in NCR

जानकारी के मुताबिक, इस वजह से पीक ऑवर में इस पर भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है। नया एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली से आने वाले वाहनों को बिना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे के जाम में फंसाए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचा देंगे।

शुरू होगा एयरपोर्ट New Expressway in NCR

मिली जानकारी के अनुसार, नया एक्‍सप्रेसवे खासतौर से जेवर एयरपोर्ट के लिए बनाया जा रहा है। यूपी सरकार की मानें तो 2025 के आखिर तक जेवर एयरपोर्ट पर परिचालन पूरी तरह शुरू हो जाएगा, जिसके बाद नए एक्‍सप्रेसवे की जरूरत होगी। New Expressway in NCR

जानकारी के मुताबिक, UP के मुख्‍य सचिव ने कहा है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेसवे को फंडिंग के बंटवारे के लिए कहा गया है, लेकिन तीनों अथॉरिटीज का मानना है कि इस एक्‍सप्रेसवे को NHAI को बनाना चाहिए, ताकि केंद्र और अन्‍य स्रोत से मिले पैसों को सही से इस्‍तेमाल किया जा सके।