Haryana News: सिरसा के ऐलनाबाद ब्लॉक समिति में मीनू बैनीवाल टीम का कब्जा, चेयरमैन और वाइस चेयरमैन नियुक्त
May 7, 2025, 18:53 IST

Haryana News: सिरसा के ऐलनाबाद ब्लॉक समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के दोनों पदों पर कप्तान मीनू बैनीवाल टीम के सदस्यों का फिर से कब्जा हो गया है। इन दोनों पदों पर अविश्वास प्रस्ताव आया था, लेकिन आज फिर से दोनों ही पदों पर टीम कप्तान के सदस्यों की जीत हुई है। इसकी जानकारी देते हुए जिला पार्षद नंद लाल बैनीवाल ने बताया कि ऐलनाबाद ब्लॉक समिति के चेयरमैन पद पर कविता रानी नीमला चेयरमैन और सुमन रानी वाइस चेयरमैन नियुक्त की गई है।
उन्होंने बताया कि किन्ही कारणों के चलते कुछ सदस्य नाराज हो गए थे, लेकिन उनको मना लिया गया है और आज दोबारा से दोनों ही पदों पर सभी सदस्यों ने सहयोग किया है जिसके चलते दोनों पदों पर फिर से मीनू बैनीवाल टीम के सदस्य काबिज हुए हैं।
उन्होंने बताया कि यह जीत सीएम नायब सिंह सैनी, कप्तान मीनू बैनीवाल और भाजपा सरकार की जीत है। उन्होंने कहा कि सभी के साथ मिलकर विकास कार्य करवाए जाएंगे और सभी का पूरा मान सम्मान किया जाएगा।

