Maruti की पहली EV SUV की लॉन्चिंग डेट आई सामने, मिलेंगे धांसू फीचर्स; 428KM की रेंज

मारुति अपनी इलेक्ट्रिक SUV को लेकर पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक विकल्पों -49 kWh और 61 kWh-के साथ आएगी। कंपनी ने दवा किया है कि यह इलेक्ट्रिक SUV लगभग 428 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकेगी। 

 
Maruti's first EV SUV will be launched soon
Maruti Suzuki कंपनी अगले महीने त्योहारी के सीजन में अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की पुष्टि की है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा अपने इस मॉडल को जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान ई विटारा नाम से प्रदर्शित किया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही इसका EV मॉडल को लॉन्च कर सकती है।

जानें किस नाम से होगी पेश

मिली जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को ई विटारा की बजाय ई एस्कुडो नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल के टेलगेट पर ‘E-Escudo’ बैज साफ तौर पर नजर आया है। हालांकि, यह भी अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि यह नाम केवल निर्यात बाजारों के लिए इस्तेमाल हो सकता है, जबकि भारत में इसे ई विटारा के नाम से ही पेश किया जा सकता है। 

बताया जा रहा है कि मारुति ने 2024 में दो नामों-एस्कुडो और टॉर्कनाडो -के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था। भारत में एस्कुडो नाम का यह पहला प्रोफेशनल यूज है, जिसे अब एक प्रोडक्शन मॉडल पर देखा गया है।

डबल बैटरी ऑप्शन 

मारुति अपनी इलेक्ट्रिक SUV को लेकर पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक विकल्पों -49 kWh और 61 kWh-के साथ आएगी। कंपनी ने दवा किया है कि यह इलेक्ट्रिक SUV लगभग 428 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकेगी। 

जानें लॉन्च की तारीख 

Maruti Suzuki ने यह भी पुष्टि की है कि वह नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को 3 सितंबर, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इसे ई विटारा के नाम से पेश किया जाएगा या ई एस्कुडो के नाम से।