Maruti Suzuki ने अपने दो मॉडलों के सेफ्टी फीचर किए अपग्रेड, कीमतों में भी बड़ा बदलाव

Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी ने अपनी दो प्रमुख गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स को अपग्रेड किया है, जिससे लोगों की सुरक्षा संबंधी चिंता काफी हद तक कम हो सकती है। लेकिन इन बदलावों के कारण इन कारों की कीमत में 1.4 प्रतिशत बढ़ोतरी भी हुई है। जानकारी के अनुसार मारुति ने 7 सीट वाली अर्टिगा और 5 सीट वाली बलेनो के दाम में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी कर दी है।
जानें कितनी बढ़ी कीमत
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अर्टिगा की कीमत में 1.4 प्रतिशत इजाफा किया है। वहीं बलेनो की कीमतों में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
जानें क्यों बढ़ी कीमत
कंपनी ने बताया कि 6 एयरबैग वाले नए नियमों के तहत इन मॉडलों में एयरबैग की संख्या बढ़ाए जाने की वजह से गाड़ियों का एक्स-शोरूम प्राइस बढ़ाया गया है। अर्टिगा और बलेनो के लिए नई कीमतें आज यानी 16 जुलाई, 2025 से लागू भी कर दी गई हैं।
बता दें कि फैमिली कार और टैक्सी के रूप में बड़े पैमाने पर चलने वाली अर्टिगा की कीमत 8.97 लाख रुपये से 13.25 लाख रुपये के बीच है। जबकि, कंपनी के प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत 6.7 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये के बीच है।