Haryana News: हरियाणा में शुरू हुआ मैंगो मेला, जानें इस बार क्या है खास, तीन दिनों तक चलेगा

इन राज्यों को भेजा गया है न्योता
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के इस मैंगों में हरियाणा के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के आम उत्पादकों और इस आम पर रिसर्च करने वालों को इनवाइट किया गया है। मेले में इस बार मोदी मैंगो की जगह नूरजहां आम की किस्म ने सबका मन मोह लिया है। इसका वजन एक किलो से लेकर ढाई किलो तक का है। बड़े आम में नूरा और हाथी झूल भी चर्चा में है।
इसके अलावा हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और करनाल के बागवानी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भी इस मेले में आएंगे। सरकार की ओर से मेले में पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर के 1000 आम उत्पादकों को विशेष रूप से आमंत्रित किए गए है। मेले में दो ग्राम से लेकर ढाई किलो तक के आम की किस्में देखने को मिलती है।